भौतिक विज्ञान शब्दावली

 भौतिक विज्ञान शब्दावली

Science Glossary in Physics

 भौतिक विज्ञान शब्दावली

विज्ञान विषय किसी भी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, प्रारम्भिक कक्षाओं से लेकर उच्चतर कक्षाओं तक अनेकों शब्द प्रयोग किए जाते हैं, जिनका उपयोग विज्ञान मे हर जगह होता रहता है| भौतिक शब्दावली जिसे अँग्रेजी मे science glossary in physics के नाम से  जानेंगे |

यहाँ ऐसे ही शब्दों को परिभाषित करने का प्रयास किया जा रहा है, आप को लगता है कि कहीं पर कुछ परिवर्तन की आवश्यकता है तो आपा नीचे कमेंट करने से ना हिचकिचाएँ |

Modern Physics glossary मे आप 100 से ज्यादा शब्दों की जानकारी पाएंगे, जो आपके ज्ञान को बढ़ाने मे मदत करेगा |

परम ताप ( Absolute Zero ) – परम ताप न्यूनतम सम्भव ताप है तथा इसके नीचे कोई ताप संभव नहीं है । इस ताप पर गैसों के अणुओं की गति शून्य हो जाती है। इसका मान – 273°C होता है । इसे केल्विन (Kelvin) में व्यक्त करते हैं ।

त्वरण ( Acceleration ) – किसी वस्तु के वेग परिवर्तन की दर को त्वरण कहते । हैं । इसका मात्रक मीटर प्रति सेकेण्ड होता है तथा यह एक सदिश राशि है।

कण – त्वरक ( Particle aceelerator ) – त्वरक ( aceelerator ) ऐसी मशीन है ,  जिसके द्वारा आवेशित कणों की गतिज ऊर्जा बढ़ाई जाती है । इसमें आवेशित कणों को चुम्बकीय क्षेत्र में से गुजारा जाता है ।

इसे भी पढ़ें – 

ध्वनिकी ( Acoustics ) – भौतिकी की वह शाखा है , जिसके अन्तर्गत ध्वनि तरंगों के प्रयोग व उनके गुणों का अध्ययन किया जाता है ।

अल्फा – कण ( Alfa – particles ) – अल्फा ( a ) कण मुख्यतः हीलियम – नाभिक होते हैं । इनकी संरचना दो प्रोटानों व दो न्यूट्रानों के द्वारा होती है । रेडियो ऐक्टिवता में ये कण नाभिक से उत्सर्जित होते हैं । इन पर धनावेश होता है व ये गैसों का आयनीकरण करते हैं ।

प्रत्यावर्ती धारा ( Alternating current ) – प्रत्यावर्ती धारा वह धारा है जो किसी विद्युत परिपथ में अपनी दिशा लगातार बदलती रहती है । घरों में प्रयुक्त प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति 50 हर्ज होती है ।

अमीटर ( Ammeter ) – अमीटर एक ऐसा यन्त्र है , जिसकी सहायता से विद्युत धारा को मापा जाता है ।

एम्पियर ( Ampere ) – एम्पियर विद्युत धारा को मापने की इकाई है ।

 परमाणु संख्या( Atomic number ) – परमाणु संख्या किसी परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटानों की संख्या को व्यक्त करती है । इसे प्रायः Z से प्रदर्शित करते हैं ।

आकिमिडीज का सिद्धान्त ( Archimedes principle ) – इस सिद्धान्त के अनुसार किसी वस्तु को द्रव में डुबोने पर उसके भार में कमी , उसके द्वारा हटाये गये द्रव के भार के बराबर होती है । इस सिद्धान्त को यूनान के महान वैज्ञानिक आर्किमीडीज ने प्रतिपादित किया था ।

अवोगाद्रो परिकल्पना ( Avogadro ‘ s hypothesis ) – इस परिकल्पना के अनुसार समान ताप पर गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है ।

बार ( Bar ) – बार दाब मापने की इकाई है । एक बार 105 पास्कल के बराबर होता है ।

बैरोमीटर ( Barometer ) – इस यंत्र के द्वारा वायुमण्डलीय दाब को मापा जाता है ।

बीटा – कण ( Beta – particles ) – बीटा – कण ऋणावेशित होते हैं , जो कि रेडियो एक्टिवता के दौरान परमाणु के नाभिक से उत्सर्जित होते हैं ।

कृष्णिका ( Black body ) – जो वस्तु अपने ऊपर गिरने वाले सभी प्रकार के विकरण को अवशोषित कर लेती है , कृष्णिका कहलाती है ।

बेकरल किरण ( Becqueral rays ) – यूरेनियम यौगिकों से उत्सर्जित होने वाली अल्फा , बीटा व गामा किरणें , ‘ बेकरल किरणें ‘ कहलाती हैं ।

बीटाट्रॉन ( Betatron ) – बीटाट्रॉन एक त्वरक मशीन होती है , जिसके द्वारा इलेक्ट्रॉनों को अत्यधिक वेग पर त्वरित किया जाता है ।

क्वथनांक ( Bolling point ) – क्वथनांक किसी द्रव का वह ताप है जिस पर द्रव का संतृप्त वाष्प दाब , बाह्य दाब के बराबर हो जाता है । इस ताप पर द्रव उबलने लगता है ।

इसे भी पढ़ें – 

ब्राउनियन – गति ( Brownian motion ) – पदार्थ के अणुओं में होने वाली अनियमित गति ( random – motion ) को ब्राउनियन गति कहते हैं । जैसे – धूयें के कणों , आदि की गति ब्राउनियन गत होती है ।

अभिकेन्द्रीय बल ( Centripetal force ) – किसी वृत्ताकार पथ पर घूमती हुई वस्तु पर वृत्त के केन्द्र की ओर लगने वाले बल को अभिकेन्द्रीय बल कहते हैं । । इस बल के अभाव में वस्तु वृत्ताकार पथ पर नहीं घूम सकती ।

अपकेन्द्रीय बल ( Centrifugal force ) – वृत्ताकार मार्ग में घूमती हुई वस्तु पर , केन्द्र के बाहर की ओर लगने वाले बल को अपकेन्द्रीय बल कहते हैं । यह एक छद्म बल ( pseudo force ) है ।

केशिकात्व ( Capillanity ) – पृष्ठ – तनाव ( Surface tension ) के कारण किसी बारीक नली में द्रव के ऊपर चढ़ने या नीचे उतरने की घटना को केशिकात्व कहते हैं ।

कैन्डिला ( Candela ) – कैन्डिला ज्योति – तीव्रता ( luminous – intensity ) का मात्रक है ।

कैलोरीमीटर ( Calsius – scale ) – इस पैमाने पर ताप को सेन्टीग्रेड में मापा जाता है । इस पर बर्फ का गलनांक 0 डिग्री सेन्टीग्रेड व पानी का क्वथनांक 100°C होता है ।

संधारित्र ( Capacitor ) – संधारित्र एक ऐसा समायोजन होता है , जिस पर आवेश की मात्रा संचित की जा सकती है |

सेल्सियस पैमाना ( Celsius – scale ) – इस पैमाने पर ताप को सेन्टीग्रेड में मापा जाता है इस पर बर्फ का गलनांक 0°C व पानी का क्वथनांक 100°C होता है ।

चालक ( Conductor ) – चालक वे पदार्थ हैं जिनसे होकर विद्युत धारा सरलता चालक से प्रवाहित होती है ।

द्रव्यमान -ऊर्जा का संरक्षण ( Conservation of mass and energy ) – ब्रह्माण्ड में द्रव्यमान व ऊर्जा का कुल परिमाण संरक्षित रहता है । अर्थात द्रव्यमान व ऊर्जा का कुल परिमाण निश्चित रहता है । इसी को द्रव्यमान ऊर्जा के संरक्षण का सिद्धान्त कहते हैं । वैज्ञानिक आइन्सटीन के अनुसार यदि ∆M द्रव्यमान की क्षति हो जाय तो उसके संगत ∆MC2 के बराबर ऊर्जा उत्पन्न होती है । जहां C प्रकाश का वेग है ।

संवेग – संरक्षण ( Conservation of momentum ) – यदि किसी निकाय पर कोई बाह्य बल कार्य न कर रहा हो तो , निकाय का कुल संवेग नियत रहता है ।

 क्रायोजेनिक्स ( Cryogenics ) – यह भौतिकी की वह शाखा है जिसके अन्तर्गत अत्यन्त निम्न तापों का उत्पादन किया जाता है व उनके गुणों का अध्ययन करते हैं । न्यून तापमानों ( क्रायोजेनिक्स ) का अनुप्रयोग चुम्बकीय प्रोत्थापन , अन्तरिक्ष यात्रा तथा शल्यकर्म में किया जाता है ।

 क्यूरी ( Curie ) – क्यूरी रेडियो ऐक्टिव पदार्थ के सक्रियता की इकाई है । यदि किसी रेडयो ऐक्टिव पदार्थ में 3.7×1010 विघटन प्रति सेकेण्ड होते हैं तो उस पदार्थ की सक्रियता एक क्यूरी कहलाती है ।

 साइक्लोट्रान ( Cyclotron ) – साइक्लोट्रान एक कण-त्वरण मशीन है , जिसमें आवेशित कण वृत्ताकार पथ में घूमते हैं ।

 विसरण ( Diffusion ) – दो या दो से अधिक पदार्थों का स्वतः एक – दूसरे से मिलकर समांग मिश्रण बनाने की क्रिया को विसरण कहते हैं ।

 डॉप्लर प्रभाव ( Doppler ‘ s Effect ) – जब किसी ध्वनि स्रोत व श्रोता के बीच आपेक्षिक गति ( relative – motion ) होती है तो श्रोता को ध्वनि की आवृत्ति , स्वाभाविक आवृत्ति से बदली हुई प्रतीत होती है । इसी को डाप्लर – प्रभाव कहते हैं ।

 दिष्ट धारा ( Direct – current ) – दिष्ट धारा वह धारा है , जो सदैव एक ही दिशा में बहती है व जिसका परिमाण नियत रहता है ।

 विवर्तन ( Diffraction ) – जब प्रकाश या ध्वनि तरंगें किसी अवरोध से टकराती हैं , तो वे अवरोध के किनारों पर मुड़ जाती है। तरंगों के इस प्रकार मुड़ने की घटना को विवर्तन कहते हैं ।

 वर्ण – विक्षेपण ( Dispersion ) – जब प्रिज्म पर से होकर श्वेत प्रकाश गुजारा जाता है तो वह विभिन्न रंगों की अनेक किरणों में विभाजित हो जाता है, इस घटना को वर्ण – विक्षेपण कहते हैं ।

 डायोड ( Diode ) – डायोड एक ऐसी इलेक्ट्रिानिक युक्ति है जिसमें केवल दो इलेक्ट्रोड कैथोड व प्लेट होते हैं । इसके द्वारा इलेक्ट्रानों का उत्सर्जन करके धारा प्रवाहित की जाती है ।

 विघटन ( Disintegration ) – विघटन वह प्रक्रिया है , जिसमें कोई नाभिक स्वतः या कृत्रिम रूप से रेडियो – ऐक्टिव किरणों का उत्सर्जन करता है ।

प्रत्यास्थता ( Elasticity ) – प्रत्यास्थता किसी वस्तु के पदार्थ का वह गुण हैं , जिसके कारण वस्तु किसी विरुपक बल ( deforming force ) के द्वारा हुये परिवर्तन का विरोध करती है व विरुपक बल हटा लेने पर अपनी पूर्व अवस्था को प्राप्त कर लेती है ।

विद्युत क्षेत्र ( Electric field ) – किसी आवेश के चारों ओर का वह क्षेत्र , जिसमें किसी अन्य आवेश को लाने पर , उस पर एक बल आरोपित होता है , विद्युत क्षेत्र कहलाता है ।

विद्युत विभव ( Electric potential ) – विद्यत क्षेत्र के किसी बिन्द पर विद्यत विभव उस कार्य के बराबर होता है , जो एकांक आवेश को अनन्त से उस बिन्दु तक लाने में करना पड़ता है ।

विद्युत द्विध्रुव ( Electric dipole ) – विद्यत द्विध्रव ऐसा निकाय होता है जिसमें दो विपरीत आवेश एक दूसरे से कुछ दूरी पर स्थित होते हैं ।

समविभव पृष्ठ ( Equipotential surface ) – समविभव पृष्ठ एक ऐसा पृष्ठ है , जिसमें स्थित सभी बिन्दु समान विभव पर होते हैं ।

मूल आवेश ( Elementary charge ) – प्रकृति में पाये जाने वाले छोटे से छोटे आवेश को मूल – आवेश कहते हैं । मूल आवेश से कम आवेश सम्भव नहीं है । इसका मान 1 . 6 x10-19कूलॉम होता है ।

इलेक्ट्रान ( Electron ) – इलेक्ट्रान एक ऋणावेशित मूल कण है , जो परमाणु में नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाता है ।

मूल कण ( Elementray particles ) – भौतिकी में मूलकण वे कण हैं जिन्हें विभाजित नहीं किया जा सकता ।

 वैद्युत – अपघटन ( Electrolysis ) – जब किसी लक्षण के जलीय विलयन में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है , तो लवण ऋण व धन आयनो में टूट जाता है । इस प्रक्रिया को ही वैद्युत अपघटन कहते हैं ।

इन्थैल्पी ( Enthalpy ) – इन्थैल्पी एक ऊष्मागतिक फलन है । यह किसी निकाय की आन्तरिक ऊर्जा व दाब तथा आयतन के गुणनफल के योग के बराबर होती है ।

वाष्पन ( Evaporation ) – सामान्य ताप पर किसी द्रव के वाष्प में बदलने की क्रिया को वाष्पन कहते हैं ।

वैद्युत सेल ( Electric cell ) – विद्युत सेल एक ऐसी युक्ति है जो किसी परिपथ में आवेश के प्रवाह को निरन्तर बनाये रखती है ।

लेक्ट्रान वोल्ट ( Electron Volt ) – इलेक्ट्रान बोल्ट ऊर्जा नापने का मात्रक है । एक इलेक्ट्रान बोल्ट में 1 . 6 x 10 – 19 जूल ऊर्जा होती है ।

विखण्डन ( Fussion ) – वह प्रक्रिया , जिसमें एक भारी नाभिक दो लगभग बराबर नाभिकों में टूट जाता है विखण्डन कहलाती है ।

अवपात ( Fallout) – नाभिकीय विस्फोट के पश्चात रेडियोऐक्टिव पदार्थों के पदार्थों पर गिरने की घटना को अवपात कहते हैं ।

फारेनहाइट पैमाना ( Fahrenheit scale) – यह ताप का वह पैमाना है जिस पर बर्फ का गलनांक 32°F व पानी का क्वथनांक 212°F होता है । इस पैमाने पर ताप को फारेनहाइट से प्रदर्शित करते हैं ।

बल ( Force ) – बल वह क्रिया है , जो किसी वस्तु को स्थिर अथवा एक समान गति की स्थिति में परिवर्तन करने की प्रवृत्ति रखती है ।

संलयन ( Fussion) – जब दो हल्के नाभिक परस्पर संयुक्त होकर भारी नाभिक बनाते हैं तो इस प्रक्रिया को संलयन कहते हैं ।

फाइबर – आपटिक्स ( Fibre – optics) – इस प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रकाश के कांच की अत्यन्त बारीक व लचीली छडों द्वारा संचरण व इसके अन्तर्गत गुणों का अध्ययन करते हैं ।

आवृत्ति ( Frequency ) – कोई दोलन करती हुई वस्तु एक सेकेण्ड में जितने दोलन पूरे करती है ; उसे उस वस्तु की आवृत्ति कहते हैं । .

प्रतिदिप्ति ( Fluorescence ) – प्रकृति में कुछ पदार्थ ऐसे पाये जाते हैं कि जब उन पर ऊंची आवृत्ति का प्रकाश डाला जाता है तो वे उसे अवशोषित कर लेते हैं व निचली आवृत्ति के प्रकाश का उत्सर्जन करते हैं। उत्सर्जन की यह घटना तभी तक होती है, जब तक उन पर प्रकाश डाला जाता है। इस घटना को प्रतिदीप्ति कहते हैं ।

गुरुत्व ( Gravity ) – गुरुत्व वह आकर्षण बल है, जिससे पृथ्वी किसी वस्तु को अपने केन्द्र की ओर खींचती है।

अर्द्ध आयु ( Half life ) – अर्द्ध आयु वह समय है , जिसमें कोई रेडियोऐक्टिव पदार्थ क्षय होकर अपनी प्रारम्भिक मात्रा का आधा रह जाता है।

हर्ज ( Hertz ) – हर्ज आवृत्ति का मात्रक है।

होलोग्राफी ( Holography ) – होलोग्राफी एक लेसर तकनीक है , जिसके द्वारा बिना किसी कैमरा व लेंस की सहायता से त्रिविमीय (Threedimentional ) चित्रों का फोटोग्राफ लिया जाता है।

ऊष्मा पम्प ( Heat pump ) – ऊष्मा पम्प एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा ऊष्मा को नीचे ताप से ऊंचे ताप पर भेजा जाता है । इस प्रक्रिया में पम्प का बाहर से कार्य प्रदान किया जाता है । ठंडे देशों में इस तकनीक के द्वारा पानी से ऊष्मा निकालकर घरों में प्रवाहित किया जाता है।

हाइड्रोडाइनामिक्स ( Hydrodynamics ) – भौतिकी में द्रवों के प्रवाह के अध्ययन को हाइड्रोडायनामिक्स कहते हैं।

हेनरी ( Henry ) – हेनरी प्रेरक गणांक का मात्रक है।

Conclusion-

मित्रों आशा है की आपको ये भौतिक विज्ञान शब्दावली (Science Glossary in Physics) लेख जरूर पसंद आया होगा, हमें आप feedback से बहुत खुशी मिलेगी और हमे अपने लेखों मे और सुधार करने की प्रेरणा भी मिलेगी |

Online Quiz for Chemistry-9

Online Quiz for Chemistry-9

NCERT Chemistry Class 12 in Hindi part- 9 

 केमिस्ट्री ऑनलाइन टेस्ट के प्रश्न

बोर्ड परीक्षाओं से लेकर नौकरी भर्ती परीक्षाओं में रसायन विज्ञान विषय का महत्वपूर्ण स्थान है|  ये विषय गणित और भाषा के साथ-साथ सफलता पाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है , IAS, PCS, SSC से लेकर बोर्ड परीक्षा तक में केमिस्ट्री विषय से प्रश्नों को लिया जाता है, NCERT Chemistry Class 12 in Hindi में इन्ही से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो पिछले महत्वपूर्ण परीक्षाओं में पूछे जा चुके है को आपके लिए लाये हैं |

इस NCERT Chemistry Class में रसायन विज्ञान के 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों का शामिल किया गया है, इस science test  में (online quiz) को हमने अलग-अलग भागों में बांटा है, प्रत्येक Quiz में 30 general science question शामिल हैं और पुरे सीरीज में 300 general science के प्रश्नों का संग्रह है |

अगर आपने इस ऑनलाइन टेस्ट में 60 प्रतिशत से अधिक का अंक अर्जित किया है, तो हमें shubhresults@gmail.com पर screenshot जरूर भेजें हम आपके इस score को अपने social media platform पर शेयर करेंगे और हर महीने के Lucky विजेता में शामिल करेंगे |

Lest start NCERT Chemistry Class 12 in Hindi Part-8 

1. सबसे कठोर होता है

 
 
 
 

2. किसी तत्वके परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रानों की अधिकतम संख्या हो सकती है

 
 
 
 

3. निम्न में किसमें कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है

 
 
 
 

4. किसी द्रव को वाष्प में परिवर्तित कर दूसरे स्थान पर भेजने व फिर उसे ठण्डा कर द्रव में परिवर्तित कर लेने की प्रक्रिया कहलाती है

 
 
 
 

5.  चूने का पानी है

 
 
 
 

6. . विस्फोटक आर . डी . एक्स . की खोज किसने तथा कब की थी ?

 
 
 
 

7. आदर्श गैस की आन्तरिक ऊर्जा निर्भर करती है

 
 
 
 

8. कुकिंग गैस ‘ निम्न का मिश्रण होता है –

 
 
 
 

9.  केमिस्ट्री ‘ शब्द की उत्पत्ति हुई

 
 
 
 

10. रसायन की वह शाखा जिसके अन्तर्गत जीवधारियों के आधारभूत पदार्थो व जीवधारियों में सम्पन्न होने वाली क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है , कहलाती है

 
 
 
 

11. वाइन ( शराब ) में उपस्थित रहता है

 
 
 
 

12.  पावर एल्कोहल है

 
 
 
 

13.  ‘ गोबर गैस ‘ में मुख्य रूप में पायी जाती है

 
 
 
 

14. रेडियो ऐक्टिवता में बीटा किरणें होती है

 
 
 
 

15. निम्न में कौन सी धातु मिश्र धातु नहीं है

 
 
 
 

16. परिशोधित स्प्रिट है

 
 
 
 

17. बेन्जीन – टाल्वीन को पृथक करते हैं

 
 
 
 

18.  पैथेडिन ‘ औषधि है

 
 
 
 

19.  बर्फ के साथ नमक को मिलाने पर इसका गलनांक 0°C से

 
 
 
 

20. सोना का रासायनिक प्रतीक है

 
 
 
 

21. वनस्पतियों से

 
 
 
 

22. . रसायन की वह शाखा , जिसके अर्न्तगत पदार्थ के आयतन व भार सम्बन्धी गणनाओं का अध्ययन किया है , कहलाती है

 
 
 
 

23.  दो या दो अधिक धातुओं के मिश्रण को कहते हैं

 
 
 
 

24. मलेरिया ‘ परजीवी को नष्ट करने में प्रयुक्त औषधि है

 
 
 
 

25.  मूत्र रोगों में प्रयुक्त ‘ यूरोट्रोपीन ‘ बनायी जाती है

 
 
 
 

26.  नमक मिश्रित कपूर को शुद्ध किया जा सकता है

 
 
 
 

27. आक्सीजन के समस्थानिकों की संख्या है

 
 
 
 

28. रासायनिक दृष्टि से चीनी है

 
 
 
 

29.  कार्बन परमाणु की चारों संयोजकतायें एक समचतुर्फलक के चारों किनारा की ओर दिष्ट होती है तथा कार्बन केन्द्र में होता है । यह विचार दिया था

 
 
 
 

30.  जल एक उत्तम विलायक है ; क्योंकि

 
 
 
 

Question 1 of 30

 

Facebook

Twitter

Mock Test

Online Quiz for Chemistry-8

Online Quiz for Chemistry-8

Chemistry Online Test Part- 8

 केमिस्ट्री ऑनलाइन टेस्ट के प्रश्न

किसी भी बोर्ड परीक्षाओं से लेकर नौकरी भर्ती परीक्षाओं में रसायन विगैन विषय का महत्वपूर्ण स्थान है ये किसी से छुपा नहीं है क्योंकि कि ये विषय गणित और भाषा के साथ-साथ सफलता पाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है , भर्ती परीक्षा से लेकर बोर्ड परीक्षा तक में केमिस्ट्री विषय से प्रश्नों को लिया जाता है, chemistry online test में इन्ही से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो पिछले महत्वपूर्ण परीक्षाओं में पूछे जा चुके है को आपके लिए लाये हैं |

इस chemistry online test में रसायन विज्ञान के 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों का शामिल किया गया है, इस science test  में (online quiz) को हमने अलग-अलग भागों में बांटा है, प्रत्येक Quiz में 30 general science question शामिल हैं और पुरे सीरीज में 300 generala science objective  के प्रश्नों का संग्रह है |

अगर आपने इस ऑनलाइन टेस्ट में 60 प्रतिशत से अधिक का अंक अर्जित किया है, तो हमें shubhresults@gmail.com पर screenshot जरूर भेजें हम आपके इस score को अपने social media platform पर शेयर करेंगे और हर महीने के Lucky विजेता में शामिल करेंगे |

Lest start Chemistry Online Test Part-8 

Please go to Online Quiz for Chemistry-8 to view the test

 

Facebook

Twitter

Mock Test

Online Quiz for Chemistry-7

Online Quiz for Chemistry-7

Chemistry 12th in Hindi Part- 7

 रसायन विज्ञान ऑनलाइन के प्रश्न

हिंदी माध्यम के बोर्ड परीक्षाओं से लेकर भर्ती परीक्षाओं में केमिस्ट्री विज्ञान विषय का बहुतअत्यधिक महत्व है इसे किसी छुपा नहीं है क्योंकि कि ये विषय गणित के साथ-साथ सफलता पाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है , भर्ती परीक्षा से लेकर बोर्ड परीक्षा तक में इस विषय से प्रश्नों को अवश्य सम्लित किया लिया जाता है, chemistry 12th in hindi में इन्ही से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो पिछले परीक्षाओं में पूछे जा चुके है को आपके लिए लाये हैं |

इस बोर्ड की परीक्षा में रसायन विज्ञान के 30 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है, इस chemistry test में (online quiz) को हमने अलग-अलग भागों में बांटा है, प्रत्येक Quiz में 30 general science question शामिल हैं और पुरे सीरीज में 300 generala science objective  के प्रश्नों का संग्रह है |

अगर आपने इस chemistry 12th in hindi में 60 प्रतिशत से अधिक का अंक अर्जित किया है, तो हमें shubhresults@gmail.com पर screenshot जरूर भेजें हम आपके इस score को अपने social media platform पर शेयर करेंगे और हर महीने के Lucky विजेता में शामिल करेंगे |

Lest start Chemistry 12th in Hindi Exams Part-7 

Please go to Online Quiz for Chemistry-7 to view the test

 

Facebook

Twitter

Mock Test

Online Quiz for Chemistry-6

Online Quiz for Chemistry-6

Chemistry MCQ for Competitive Exams Part- 6

 रसायन विज्ञान ऑनलाइन के प्रश्न

भर्ती परीक्षाओं में रसायन विज्ञान विषय का बहुत महत्व है इसे किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कि ये विषय किसी परीक्षा में सफलता पाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है , रसायन विज्ञान विषय से प्रश्नों को अवश्य सम्लित किया लिया जाता है, खास कर UPSC, रेलवे, SSC की विभिन्न प्रकार की भारतियों में विज्ञान के विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं | विज्ञान विषय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से मिलकर पर्याप्त मात्रा में प्रश्न पूछे जाते हैं, Chemistry MCQ for Competitive Exams में इन्ही से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो पिछले परीक्षाओं में पूछे जा चुके है को आपके लिए लाये हैं |

इस Online practice set  में रसायन विज्ञान के 30 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है, इस chemistry test में (online quiz) को हमने अलग-अलग भागों में बांटा है, प्रत्येक Quiz में 30 general science question शामिल हैं और पुरे सीरीज में 300 generala science objective  के प्रश्नों का संग्रह है |

अगर आपने इस Online gk quiz में 60 प्रतिशत से अधिक का अंक अर्जित किया है, तो हमें shubhresults@gmail.com पर screenshot जरूर भेजें हम आपके इस score को अपने social media platform पर शेयर करेंगे और हर महीने के Lucky विजेता में शामिल करेंगे |

Lest start Chemistry MCQ for Competitive Exams Part-6  

Please go to Online Quiz for Chemistry-6 to view the test

 

Facebook

Twitter

Mock Test