मुगल शासन सबसे अधिक समय तक भारत पर राज किया, ऐसा हमें अपने स्कूल से ही बताया जाता है . मुगल साम्राज्य की शुरुआत 1526 से हुई थी और इस साम्राज्य ने भारत पर 150 साल तक शासन किया था इसका पहला बादशाह बाबर और अंतिम बादशाह बहादुर शाह द्वितीय था. मुगल काल से संबंधित बहुत ज्यादा प्रश्न बनते है ,जिसके बारे अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते है. GK Mughal Empire in Hindi
इसलिए आज इस पोस्ट में मुगल काल के शासक से संबंधित प्रश्न , मुगल साम्राज्य पर जनरल नॉलेज ,मुगल साम्राज्य के Mcq मुगल काल का इतिहास Pdf , से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए है .
बाबर
मुगल वंश का जन्मदाता कौन है ?
उत्तर.बाबर
बाबर का जन्म कब और कहां हुआ था ?
उत्तर. 24 फरवरी 1483 ई. में फरगना में
बाबर का पूरा नाम क्या था ?
उत्तर. जहीरुद्दीन बाबर .
बाबर के पिता (वालिद) का क्या नाम था ?
उत्तर. उमरशेख मिर्जा .
बाबर ने काबुल कब अपने कब्जे में किया?
उत्तर. 1504 ई.
बाबर ने बादशाह की उपाधि कब धारण की ?
उत्तर.1507 ई.
1526 ई. में बाबर ने मुग़ल काल की नीवं डालने के लिए किस वंश के शासक को पराजित किया ?
उत्तर. लोदीवंश.
किस मुगल शासक ने भारत की वनस्पतियों और प्राणी जगत, ऋतुओं और फलों का विशद् विवरण अपनी दैनन्दिनी (डायरी) में दिया है?
उत्तर. बाबर
मुगल के शासक किसके वंश से संबंधित थे ?
उत्तर. तुर्की के चुगताई वंश
बाबर ने किस आत्मकथा लिखने में किस भाषा का प्रयोग किया ?
उत्तर. तुर्की
बाबर की आत्मकथा किस नाम से विख्यात है ?
उत्तर.तुजुक-ए-बाबरी (बाबरनामा)
खानवा का युद्ध किसके बीच और कब हुआ ?
उत्तर.1527 ई. में राणा सांगा और बाबर के बीच ।
बाबर के आलावा वो कौन से मुगल शासक हैं जिनका मकबरा भारत से बाहर बना है ?
उत्तर. जहांगीर और बहादुरशाह जफर
मुगलवंश की नींव रखने से पहले बाबर कहां शासन करता था ?
उत्तर. फरगना
बाबर का भारत पर पहला आक्रमण कब और किसके विरुद्ध किया गया था ?
उत्तर. युसुफजाइयों के विरुद्ध (1519 ई.)
पानीपथ की पहली लड़ाई किसके-किसके बीच हुई थी ?
उत्तर. इब्राहिम लोदी और बाबर
बाबर का उस्ताद अली और मुस्तफा क्या से क्या सम्बन्ध था ?
उत्तर. तोपची
बाबर का इंतकाल कहां हुआ था ?
उत्तर. आगरा
बाबर और मेदिनीराय के बीच युद्ध कहाँ हुआ था ?
उत्तर. चंदेरी का युद्ध (1528ई.)
पानीपथ की पहली लड़ाई कब लड़ी गई ?
उत्तर. 1526 ई.
बाबर ने तोपखाना का इस्तेमाल किस युद्ध में किया था ?
उत्तर. पानीपथ का प्रथम युद्ध
कुतलुगनिगार खानम किसकी माता का नाम था ?
उत्तर. बाबर
बाबर के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर. उमरशेख मिर्जा
उदारता के कारण बाबर को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर. कलंदर
बाबर का पहला महत्वपूर्ण आक्रमण कब माना जाता है ?
उत्तर. 1526 ई.
बाबर के वंशजों की राजधानी कहां थी ?
उत्तर. समरकंद
घाघरा के युद्ध में बाबर ने किसे पराजित किया था ?
उत्तर. इब्राहिम लोदी का भाई महमूद लोदी को
इब्राहिम लोदी को हराकर बाबर ने किस वंश की नींव रखी?
भारत में अंग्रेजों ने पहला करोबारी केंद्र कब और कहां स्थापित किया ?
उत्तर. 1613 ई. में सूरत में
मुगल काल के दौरान अंग्रेज के नेतृत्व में व्यापारिक अनुमति प्राप्त करने में सफलता पाई ?
उत्तर. सर टॉमस रो के नेतृत्व में
जहांगीर ने सिक्के किस नाम से जारी करवाए ?
उत्तर. निसार नाम से
राज्य की जनता को न्याय दिलाने के लिए जहांगीर ने अपने महल के बाहर किस प्रतीक को लगवाया ?
उत्तर. सोने की जंजीर
जहांगीर की बेगम ‘नूरजहां‘ का वास्तविक नाम क्या था ?
उत्तर. मेहरुन्निसां
जहांगीर की मृत्यु कब हुई ?
उत्तर. 1627 ई. में
मुगल चित्रकारी ने किसके शासन काल में पराकाष्ठा/चरमोत्कर्ष प्राप्त किया ?
उत्तर. जहाँगीर
जहांगीर का मकबरा कहां बनवाया गया ?
उत्तर. लाहौर के निकट शाहदरा
जहांगीर के बचपन का नाम क्या था ?
उत्तर. सलीम
राजगद्दी पर बैठते ही जहांगीर के खिलाफ किसने विद्रोह कर दिया ?
उत्तर. खुसरो (जहांगीर का पुत्र )
गुलाब से इत्र निकालने की विधि किसने खोजी थी ?
उत्तर. नूरजहां की मां अस्मत बेगम
जहांगीर ने सिखों के किस गुरु को शहजादा खुसरो की सहायता करने के कारण फांसी की सजा दी ?
उत्तर. पांचवे गुरु अर्जुन देव
जहांगीर ने किसके नेतृत्व में आगरा में एक चित्रशाला की स्थापना की ?
उत्तर. आगा रजा
किसके नेतृत्व में पहली बार मुगल दरबार में अंग्रेज आए ?
उत्तर. मिशन कैप्टन किंसहॉ
जहांगीर किसे न्याय का प्रतीक मानता था ?
उत्तर. सोने की जंजीर
महाराणा प्रताप के पुत्र अमर सिंह के विरुद्ध जहांगीर ने किसे सैन्य अभियान का जिम्मा सौंपा ?
उत्तर. शहजादा खुर्रम
शाहजहां
GK Mughal Empire in Hindi
मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?
उत्तर. बादल खां
शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ?
उत्तर. कंधार
मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ?
उत्तर. शाहजहां
शाहजहां को किसने कैद किया था ?
उत्तर. औरंगजेब
शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?
उत्तर. शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)
शाहजहां को गिरफ्तार कर कहां कैद किया गया था ?
उत्तर. आगरा का किला
शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ?
उत्तर. कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित
शाहजहां की माता का क्या नाम था ?
उत्तर. जोधाबाई
शाहजहां की मृत्यु कैसे हुई ?
उत्तर. 8 वर्ष कैद में रहने के बाद
ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?
उत्तर.1632 ई. में
जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?
उत्तर. नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से
उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया गया ?
उत्तर. सर्र-ए-अकबर
शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?
उत्तर. आगरा
धरमत का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
उत्तर. दारा और औरंगजेब
105 लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?
उत्तर. शाहजहां
शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ?
उत्तर. खुर्रम
शाहबुलंद इकबाल के नाम से कौन मशहूर था ?
उत्तर. दारा शिकोह
कवि जगन्नाथ पंडित ने किसकी रचना की थी ?
उत्तर. रसगंगाधर तथा गंगालहरी
मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?
उत्तर. अर्जुमंदबानो
शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ?
उत्तर.असाफ खां
ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?
उत्तर. बीस साल
किसने उपनिषदों का अनुवाद फारसी में करवाया था ?
उत्तर. दारा शिकोह
आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ?
उत्तर. शाहजहां
ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?
उत्तर. उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी
शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?
उत्तर. फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर
कहाँ से लाया गया पत्थर ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया था ?
उत्तर. मकराना (राजस्थान)
शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?
उत्तर. मुमताज
मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?
उत्तर. ताजमहल
औरंगजेब
औरंगजेब की मृत्यु कब हुई ?
उत्तर.1707 ई.
औरंगजेब किस धर्म को मानता था ?
उत्तर. सुन्नी
औरंगजेब ने अपनी बेगम के आग्रह पर ताजमहल की प्रतिकृति का निर्माण कहां करवाया ?
उत्तर. औरंगाबाद
बादशाह बनने से पहले औरंगजेब कहां का गवर्नर था ?
उत्तर. दक्कन
औरंगजेब को कहां दफनाया गया ?
उत्तर. दौलताबाद में स्थित फकीर बुहरानुद्दीन की कब्र के आहते में
मीर मुहम्मद हाकिम कौन थे ?
उत्तर. औरंगजेब के गुरू
औरंगजेब ने राज्य की गैर-मुस्लिम जनता पर कौन-सा कर लगाया ?
उत्तर. जजिया
औरंगजेब किस नाम से सिंहासन पर बैठा ?
उत्तर. औरंगजेब आलमगीर
औरंगजेब ने अकबर द्वारा शुरू किए गए किस उत्सव को समाप्त कर दिया ?
उत्तर. नौरोज उत्सव तथा झरोखा दर्शन
औरंगजेब ने किसकी सलाह से इस्लामी ढंग से शासन किया ?
उत्तर. उलेमा
औरंगजेब का जन्म कहां हुआ था ?
उत्तर. उज्जैन के दोहद नामक स्थान पर
औरंगजेब के समय कौन-कौन से विद्रोह हुए ?
उत्तर. जाट विद्रोह, सतनामी विद्रोह, राजपूत विद्रोह और सिक्ख विद्रोह
औरंगजेब ने कितनी बार अपना राज्याभिषेक करवाया ?
उत्तर. दो बार
ताजमहल की प्रतिकृति को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर. बीवी का मकबरा या द्वितीय ताजमहल (1679 ई.)
गद्दी पर बैठने के बाद औरंगजेब ने कौन-सा कर समाप्त कर दिया ?
उत्तर. राहदारी और पानदारी
अपने व्यक्तिगत चारित्रिक गुणों के कारण औरंगजेब को किस नाम से जाना जाता था ?
उत्तर. जिंदा पीर
हिंदू त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर किसने रोक लगाई ?
उत्तर. औरंगजेब
औरंगजेब ने दक्षिण में किन दो राज्यों को विभाजित किया?
उत्तर. बीजापुर व गोलकुंडा
औरंगजेब गद्दी पर बैठने से पहले किस स्थान का गर्वनर था?
उत्तर. दक्कन
मुग़ल काल के किस राजा के शासन के दौरान साम्राज्य की सीमाएं सबसे ज्यादा विस्तृत हो गईं?
उत्तर. औरंगजेब
किस शासक अपने पिता को कैद में डाल दिया था?
उत्तर. औरंगजेब ने
किस मुगल शासक का राज्याभिषेक दो बार हुआ?
उत्तर. औरंगजेब
इस पोस्ट में हमने आपको मुगल काल से सम्बंधित परीक्षा मे अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न मुगल साम्राज्य का इतिहास Pdf मुगल साम्राज्य : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, GK Mughal Empire in Hindi, Questions On Mughal Empire In Hindi Mcq On Mughal Empire Pdf History Of Mughal Empire Quiz Gk Mughal Empire In Hindi Mugal Kal Ke से संबधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .
अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दूसरों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें .
Shubh Result Study में आपका स्वागत है, इस पोस्ट में हम आपके लिए बार-बार विभिन्न परीक्षाओं में आने वाले 100 One liner GK को शामिल किये हैं | इनके उत्तर उनके सामने ‘Show Answer ‘ बटन पर दबाने से दिखेगा | इन प्रश्नो को पढ़ने के बाद अंत में इन्हीं प्रश्नो से लिए गए 50 प्रश्नो के Online Quiz में शामिल हो कर ये जांच सकते हैं की आपकी इन पृष्ठों कितनी तैयारी हो पाई है |
अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment box में जरूर लिखें ,
1. वेग कैसी राशि है?
सदिश राशि
2. संविधान के प्रारूप पर अंतिम वाचन कब समाप्त हुआ?