उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में भर्ती के लिए अब शिक्षकों को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करनी होगी। इसके लिए टीईटी-3 यानी तीसरे स्तर की परीक्षा कराई जाएगी। सरकारी और सहायता प्राप्त के साथ ही प्रदेश के सभी हाई स्कूलों और इंटर कॉलेजों (कक्षा नौवीं से बारहवीं) में भी ये व्यवस्था लागू होगी। इसकी रूपरेखा 2021-22 के शैक्षिणिक सत्र में तैयार हो जाएगी। उम्मीद है कि 2023 के बाद वाली भर्तियों में टीईटी अनिवार्य कर दिया जाएगा।
नई शिक्षा नीति के तहत यह लागू किया जाएगा। अभी तक कक्षा एक से आठ तक के लिए दो अलग-अलग स्तरों की टीईटी होती है। नई व्यवस्था के लिए एलटी ग्रेड की शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन किया जाएगा। अभी तक सरकारी स्कूलों में भर्ती लोक सेवा आयोग और सहायता प्राप्त स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग लिखित परीक्षा से करता है। लेकिन इस संशोधन के बाद शिक्षकों को पहले टीईटी भी पास करना होगा। इसके अलावा शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, शैक्षिक गुणांक के अलावा साक्षात्कार व पढ़ाने के प्रदर्शन को भी जोड़ा जाएगा। अभी तक लोक सेवा आयोग से लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती की जा रही है। कक्षा एक से पांच तक और कक्षा 6 से 8 तक के लिए अलग-अलग अध्यापक पात्रता परीक्षा होती है। यह तीसरे स्तर की परीक्षा होगी जो हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के लिए मान्य होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद और परीक्षा नियामक प्राधिकारी के बीच में समन्वय स्थापित किया जाएगा।
टीईटी से चयनित होंगे योग्य शिक्षक
पढ़ाई का स्तर सुधरेगाअध्यापक पात्रता परीक्षा से योग्य शिक्षक मिलेंगे। इससे पढ़ाई और शिक्षकों की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी। शिक्षकों की भर्ती में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरियां पाने के कई मामले सामने आ चुके हैं, क्योंकि भर्तियां शैक्षिक गुणांक के आधार पर हो रही थीं। टीईटी से इस फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगेगा। राज्य में प्राइमरी व माध्यमिक शिक्षा की शिक्षक भर्तियों में लिखित परीक्षा पहले ही अनिवार्य की जा चुकी है।
2025 तक होने वाली रिक्तियों की गणना होगी
शिक्षक के खाली पदों की संख्या के आकलन के लिए तकनीक आधारित व्यवस्था होगी ताकि इसके लिए इंतजार न करना पड़े। मानव सम्पदा पोर्टल व अन्य स्रोतों से 2025 तक होने वाली शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की रिक्तियों की गणना जून 2021 तक कर ली जाएगी और चयन करने वाली संस्था को समय सीमा के अंदर प्रस्ताव भेजा जाएगा। शिक्षक भर्ती का वर्षवार कैलेण्डर भी बनाया जाएगा।
सहायता प्राप्त स्कूलों में अप्रैल, 2021 तक भर्ती
माध्यमिक शिक्षा विभाग की नई शिक्षा नीति की कार्ययोजना के मुताबिक अप्रैल 2021 तक सहायता प्राप्त स्कूलों में सभी रिक्तियों पर भर्ती करनी है। हालांकि ये संभव नहीं है, क्योंकि 15508 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन रद्द हुए दो महीने से अधिक समय हो चुका है और अभी तक माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग भर्ती के लिए दोबारा विज्ञापन नहीं निकाल पाया है। पंचायत चुनाव के कारण ये भर्तियां अप्रैल तक होनी मुश्किल हैं। आवेदन लेने की प्रक्रिया से लेकर लिखित परीक्षा तक तीन से चार महीने लग जाते हैं।
‘क्रिकेट बड़ा मज़ेदार खेल है…सच ये है कि मैंने कभी प्रैक्टिस में भी छह छक्के नहीं मारे. बहुत प्यार दिया लोगों. सीने से लगाया, कंधों पर उठाया.’
‘कई बार प्रदर्शन अच्छा नहीं होता था तो सवाल भी उठाए. कामयाबी में सभी साथ हैं लेकिन जब चोट लगती है तो ख़ुद को दर्द का पता चलता है.’
‘जब तक बल्ला चल रहा है, ठाठ चल रहा है. जब बल्ला नहीं चलेगा तो फिर…’
बिड़ला सन लाइफ़ का ये महज़ 46 सेकेंड लंबा विज्ञापन आपको यूट्यूब पर मिल जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धमाकेदार हरफ़नमौला खिलाड़ी युवराज सिंह इस ऐड में जो कह रहे हैं, वो हर बात सच लगती है.
युवी ने सोमवार को अपना बल्ला टांगने का ऐलान किया, तो 46 सेकेंड में कही उनकी हर बात और एक लंबा कामयाब करियर आंखों के सामने तैर गया.
युवराज ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनके करियर में एक नहीं कई सारे मील का पत्थर हैं.
इमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
कैंसर और विरोधियों को धूल चटाई
वो आक्रामक बल्लेबाज़ी और शानदार फ़ील्डिंग से पहचान बनाने के बाद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से घिरे.
कैंसर से लड़ने अस्पताल पहुंचे, जूझे और फिर मैदान में लौटे और टीम में जगह बनाई.
अब जब युवराज ने अपने करियर पर फ़ुलस्टॉप लगाने का फ़ैसला किया है, उनके सफ़र के यादगार माइलस्टोन पर नज़र डालना ज़रूरी हो जाता है.
ये वो पांच पारियां हैं जिन्होंने सचिन, सहवाग, गांगुली जैसे विस्फोटक नामों से सजी टीम इंडिया में युवराज सिंह को सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ से रूप में स्थापित कर दिया.
1. 84 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफ़ी, साल 2000)
इमेज कॉपीरइटAFP/GETTY IMAGES
उम्र 18 साल और जिगर ऐसा जैसे कई साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम जमा रखे हों. पहली इंटरनेशनल पारी और ग्लेन मैकग्रा जैसे गेंदबाज़ का सामना. 45 रनों के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला जिसके बाद युवराज ने 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
उनकी इस पारी ने टीम को 265 रनों तक पहुंचाया जो उस वक़्त टक्कर देने लायक टोटल माना जाता था. इसके बाद फ़ील्डिंग में अपने जौहर दिखाए. इयान हार्वे का कैच लिया और एक कंगारू बल्लेबाज़ को रन आउट किया. ये मैच भारत हार गया था लेकिन टीम को लंबी रेस का आक्रामक खिलाड़ी मिल गया.
2. 69 रन बनाम इंग्लैंड (नेटवेस्ट फ़ाइनल, साल 2002)
325 रनों का पहाड़ सामने हो और टीम के सारे दिग्गज पवैलियन लौट जाएं तो नतीजे का अंदाज़ लगाना आसाना है. लेकिन युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ़ जैसे युवा और दिलेर पिच पर हों तो अनहोनी को भी होनी में बदला जा सकता है. ये मैच भले सौरव गांगुली के टीशर्ट घुमाने और कैफ़ के पावर पंच के लिए जाना जाता है लेकिन काउंटर अटैक युवी ने शुरू किया था.
जब भारतीयों ने टीवी बंद कर टीम की हार मान ली थी, युवराज ने कैफ़ के साथ मिलकर 121 रन जोड़े और टीम इंडिया की सबसे यादगार जीत की नींव रखी. वो आउट हुए और पवैलियन लौटते हुए उनका चेहरा बता रहा था कि वो किस हद तक ख़ुद टीम को जीत तर पहुंचाना चाहते थे.
3. 139 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (सिडनी, साल 2004)
इमेज कॉपीरइटAFP/GETTY IMAGES
वीबी सिरीज़ का सातवां मैच जिसे युवराज सिहं के करियर में विदेश में खेली गई सबसे बेहतरीन पारी में गिना जाता है. इस मैच में उनके साथ टेस्ट मैच के बादशाह माने जाने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ये मैच कंगारू गेंदबाज़ इयान हार्वे को भी याद रहेगा जिनके 49वें ओवर में युवराज ने 22 रन ठोंके थे.
इस मैच में बारिश ने खलल डाला था और मैच भारत ने गंवा दिया लेकिन युवराज की ये पारी भारतीय प्रशंसकों और कंगारू गेंदबाज़, दोनों को अब भी याद होगी.
4. 107 रन बनाम पाकिस्तान (कराची, साल 2006)
इमेज कॉपीरइटAFP/GETTY IMAGES
ये युवराज की वो दमदार और समझदारी वाली पारी थी जिसने पाकिस्तान में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टीम इंडिया को 4-1 की शानदार जीत दी. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 288 रनों का पहाड़ खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की रवानगी के बाद युवराज ने अपना धमाकेदार स्टाइल दिखाया.
सामने महेंद्र सिंह धोनी खड़े थे जिसकी वजह से युवराज पर दबाव भी कम होता रहा. 64 रनों पर उन्हें जीवनदान मिला जिसका उन्होंने पूरा फ़ायदा उठाया और आठ विकेट से टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया.
5. 57 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (अहमदाबाद, साल 2011)
इमेज कॉपीरइटAFP/GETTY IMAGES
रिकी पॉन्टिंग ने अपने आख़िरी विश्व कप मुकाबले में शानदार शतक लगाया और कंगारू टीम 260 रनों तक पहुंची. लेकिन ये मैच भी युवराज सिंह की पारी और उनकी दहाड़ के लिए याद रखा जाता है. नाज़ुक मोड़ पर उन्होंने टिककर खेला और फिर बाद में आक्रामक रुख़ अख़्तियार किया.
इस मैच में युवराज बल्ले ही नहीं, गेंद से भी चमके. उन्होंने दस ओवर में 44 रन देकर दो विकेट चटकाए. पाकिस्तान के साथ सेमीफ़ाइनल तय करने के लिए ये मैच जीतना ज़रूरी था और युवराज ने वही किया.
देश के नए मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो चुका है। अमित शाह को देश का नया गृह मंत्री बनाया गया है। वहीं रक्षा और वित्त विभाग भी टॉप मंत्रियों को सौंपे गए हैं। चलिए जानते हैं कि कैबिनेट के ये बड़े मंत्री कितना पढ़े लिखे हैं और इनके पास कितनी संपत्ति है-
राजनाथ सिंह – फोटो : PTI
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह (67) को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने एमएससी की डिग्री हासिल की है। वहीं अगर संपत्ति की बात करें तो उनके पास पांच करोड़ रुपये की संपत्ति है। राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। वह दो बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष रह चुके हैं और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।
राजनाथ सिंह को 2014 में भी टॉप चार मंत्रियों में जगह मिली थी। वह 70 के दशक से ही संघ से जुड़े हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का करीबी माना जाता है।
स्मृति ईरानी – फोटो : सोशल मीडिया
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्रालय सौंपा गया है। उन्होंने 12वीं तक शिक्षा प्राप्त की है। उनके पास 11 करोड़ रुपये की संपत्ति है। ईरानी दो बार राज्यसभा सांसद रही हैं।
इस बार स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में करारी मात दी है। उनका जीतना इसलिए भी अधिक खास है क्योंकि उन्होंने कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी से ये जीत हासिल की है। सरकार के पहले कार्यकाल में वे कपड़ा मंत्री थीं।
रविशंकर प्रसाद – फोटो : ANI
रविशंकर प्रसाद
सरकार के पहले कार्यकाल में कानून मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद (64) को इस बार कानून एवं न्याय, संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना तकनीकी मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। प्रसाद ने पटना साहिब लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ाकर कांग्रेस के शत्रुघन सिन्हा को हराया।
रविशंकर प्रसाद ने कानून की पढ़ाई की है। उनके पास 23 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन्हें राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है। वह भाजपा के पूर्व प्रवक्ता हैं और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
अश्विनी चौबे – फोटो : File Photo
अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे (66) को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्यमंत्री का कार्यभार मिला है। चौबे ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है और उनके पास 4 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
अमित शाह के करीबी माने जाने वाले चौबे दूसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं। वह बिहार भाजपा का ब्राह्मण चेहरा हैं। इसके अलावा वह पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।
राजकुमार सिंह – फोटो : social media
राजकुमार सिंह
राजकुमार सिंह (66) को ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सौंपा गया है। सिंह ने कानून की पढ़ाई की है और उनके पास सात करोड़ रुपये की संपत्ति है। नीतिगत मामलों के जानकार माने जाने वाले सिंह दूसरी बार सांसद बने हैं। वह पूर्व गृह सचिव भी रह चुके हैं।
निर्मला सीतारमण – फोटो : ANI
निर्मला सीतारमण
पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (59) को इस बार वित्त तथा कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने एम फिल तक पढ़ाई की है और उनके पास 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। सीतारमण को आर्थिक जानकार माना जाता है। वह प्राइस वाटर हाउस कूपर्स में रिसर्चर रह चुकी हैं। सीतारमण दक्षिण भारत में भाजपा का चेहरा हैं।
नितिन गडकरी – फोटो : ANI
नितिन गडकरी
नागपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले नितिन गडकरी (62) को सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का कार्यभार मिला है। सरकार के पहले कार्यकाल में वह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री थे। प्रसाद ने कानून की शिक्षा हासिल की है और उनके पास 18 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं अगर अनुभव देखें तो वह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं और पूर्व भाजपा अध्यक्ष भी हैं।
पीयूष गोयल – फोटो : PTI
पीयूष गोयल
पीयूष गोयल (55) राज्यसभा सांसद हैं। इस बार उन्हें रेलवे और वाणिज्य उद्योग मंत्रालय मिला है। साल 2014 से 2017 तक उन्होंने बिजली, कोयला और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पदभार संभाला था। इसके बाद उन्हें रेल मंत्रालय का महत्वपूर्ण पदभार भी सौंपा गया था।
गोयल ने बीकॉम, एलएलबी और सीए की पढ़ाई की है। उनके पास 30 करोड़ रुपये की संपत्ति है। गोयल के पास राजनीति का 32 साल का अनुभव है और वह भाजपा के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। गोयल आर्थिक मामलों के जानकार भी हैं।
हरसिमरत कौर बादल – फोटो : Facebook
हरसिमरत कौर
हरसिमरत कौर (53) बठिंडा से सांसद हैं। सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का कार्यभार मिला है। वह शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं। इससे पहले वह पंजाब में उप-मुख्यमंत्री का पद संभाल चुकी हैं। हरसिमरत के पास टेक्सटाइल में डिप्लोमा है। उनके पास 218 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वह पिछली सरकार में भी मंत्री थीं।
नरेंद्र सिंह तोमर – फोटो : File Photo
नरेंद्र सिंह तोमर
सरकार के दूसरे कार्यकाल में नरेंद्र सिंह तोमर (61) को कृषि एवं कृषक कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्रालय मिला है। उन्होंने बीए की पढ़ाई की है। तोमर के पास 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। तोमर मध्यप्रदेश भाजपा के सफल अध्यक्षों में से एक। वह लंबे समय से भाजपा संगठन में काम कर रहे हैं।
बाबुल सुप्रियो – फोटो : Twitter
बाबुल सुप्रियो
बाबुल सुप्रियो (48) को पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार मिला है। सुप्रियो ने बीकॉम तक पढ़ाई की है और उनके पास पांच करोड़ रुपये की संपत्ति है। पांच साल से बंगाल की राजनीति में सक्रिय सुप्रियो दूसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं। वह पिछली सरकार में खेल मंत्री थे। उन्होंने भारी उद्योग राज्यमंत्री के तौर पर अच्छा काम किया है।
अमित शाह – फोटो : ANI
अमित शाह
अमित शाह (54) को गृह मंत्रालय का कारोभार सौंपा गया है। उन्होंने बीएससी की डिग्री प्राप्त की है और उनके पास 40 करोड़ रुपये की संपत्ति है। शाह गुजरात में गृहमंत्री, यूपी चुनाव प्रभारी और भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं। शाह को पीएम मोदी का खास माना जाता है और वह 90 के दशक से राजनीति में सक्रिय हैं।
प्रताप चंद्र सारंगी – फोटो : File Photo
प्रताप चंद्र सारंगी
ओडिशा में मिसाइल टेस्टिंग के लिए प्रसिद्ध बालासोर लोकसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा प्रतापचंद्र सारंगी सांसद चुने गए हैं। उन्हें एमएसएमई, पशु संवर्धन डेयरी एवं मत्स्य मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार मिला है। सारंगी ने ग्रेजुएशन किया है और उनके पास 13 लाख रुपये की संपत्ति है। वह ओडिशा में ब्राह्मण नेता हैं और सबसे कम संपत्ति वाले सांसदों में से एक हैं।
मोदी कैबिनेट में कुल 57 मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी- देखें पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कैबिनेट का हुआ विस्तार- देखें पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में अमित शाह को गृह मंत्रालय और राजनाथ को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने इस आशय की जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, परमाणु ऊर्जा एवं महत्वपूर्ण नीति से जुड़े मुद्दों वाले तथा बिना आवंटित विभाग रहेंगे. पूर्व विदेश सचिव रहे एस जयशंकर भारत के नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं. अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्रालय मिला. पीयूष गोयल फिर से रेल मंत्री बनाये गए हैं. निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है जबकि प्रकाश जावड़ेकर को सूचना एवं प्रसारण तथा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय दिया गया है. देखें पूरी लिस्ट-
नरेंद्र मोदी – कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय; परमाणु ऊर्जा विभाग; अंतरिक्ष विभाग; तथा सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे
राजनाथ सिंह – रक्षा मंत्री
अमित शाह – गृह मंत्री
डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर – विदेश मंत्री
नितिन गडकरी – परिवहन मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री
डीवी सदानंद गौड़ा – रसायन और उर्वरक मंत्री
निर्मला सीतारमण – वित्त मंत्री, कॉपोरेट मामलों की मंत्री
रामविलास पासवान – उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री
नरेंद्र सिंह तोमर – कृषि और किसान कल्याण मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री; तथा पंचायती राज मंत्री
रवि शंकर प्रसाद – कानून और न्याय मंत्री, संचार मंत्री; तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
हरसिमरत कौर बादल – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
थावर चंद गहलोत – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
रमेश पोखरियाल ‘निशंक’- मानव संसाधन विकास मंत्री
अर्जुन मुंडा – जनजातीय मामलों के मंत्री
स्मृति जुबिन ईरानी – महिला और बाल विकास मंत्री; और कपड़ा मंत्री
डॉ. हर्षवर्धन – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री; विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री; तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर – पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री; तथा सूचना और प्रसारण मंत्री
पीयूष गोयल – रेल मंत्री; तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान – पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री; तथा इस्पात मंत्री
अब्बास नकवी – अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
प्रह्लाद जोशी – संदीय कार्यमंत्री, कोयला मंत्री; तथा खान मंत्री
डॉ. महेंद्र नाथ पांडे – कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री
अरविंद गणपत सावंत – भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री
गिरिराज सिंह – पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री
गजेंद्र सिंह शेखावत – जल शक्ति मंत्री
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
संतोष कुमार गंगवार – श्रम और रोजगार मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राव इंद्रजीत सिंह – सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); तथा योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
श्रीपद नाईक – आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); तथा रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री
जीतेंद्र सिंह – उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री; कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री; परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री; तथा अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री
किरण रिजिजू – युवा मामलों और खेल मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); तथा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री
प्रह्लाद सिंह पटेल – संस्कृति मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); तथा पर्यटन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राज कुमार सिंह – ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
हरदीप सिंह पुरी – आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री
मनसुख एल मंडाविया – जहाजरानी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); तथा रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री
राज्य मंत्री
फग्गन सिंह कुलस्ते – इस्पात मंत्रालय में राज्य मंत्री
अश्विनी कुमार चौबे – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
अर्जुन कुमार मेघवाल – संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री; तथा भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री
जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह – सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री
कृष्ण पाल – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
दानवे रावसाहेब दादाराव – उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री
जी किशन रेड्डी – गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री
पुरुषोत्तम रुपाला – कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
रामदास अठावले – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
साध्वी निरंजन ज्योति – ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री
बाबुल सुप्रियो – पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री
संजीव कुमार बालियान – पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय में राज्य मंत्री
धोत्रे संजय शमराव – मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री; संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री; तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री
अनुराग ठाकुर – वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री; तथा कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री
अंगदी सुरेश चन्नाबसप्पा – रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री
नितत्यानंद राय – गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री
रतन लाल कटारिया – जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री; और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
वी मुरलीधरन – विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री; और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री
रेणुका सिंह सरौता – जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री
सोम प्रकाश – वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री
रामेश्वर तेली – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री
प्रताप चंद्र सारंगी – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री; और पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय में राज्य मंत्री
कैलाश चौधरी – कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
देबश्री चौधरी – महिला और बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। इसमें पूरे भारत से 13 बच्चे 500 में से 499 अंक लाकर संयुक्त टॉपर बने हैं। इनमें सबसे पहला नाम नोएडा के लोटस वैली स्कूल के सिद्धांत पैैंगोरिया का है। सिद्धांत अपनी अचीवमेंट से काफी खुश हैं।
सिद्धांत पैंगोरिया ने बताया कि वह लोटस वैली स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। उसने कहा कि जो लेसन टीचर देते थे उसे ही रिवाइज करता था। शुरू से ही उसका कॉन्सेप्ट क्लियर रहा और यही वजह है कि उसने इतने अच्छे नंबर हासिल किए।
उसने बताया कि उसके पिता व्यवसाय में हैं और सीए है। साथ ही उनकी हाउस वाइफ और मैथ्स टीचर हैं। उन्होंने अपने माता-पिता को अपना आदर्श बताया और उनके साथ अपने टीचर्स को अपनी सफलता का क्रेडिट दिया।
जब सिद्धांत से पूछा गया कि उसे पास होने की खबर कहां से मिली तो उसने बताया कि उसके पापा ने उसे यह बता बताई। सिद्धांत बचपन से ही मैथ्स ओलंपियाड में हिस्सा लेकर विजेता बनता रहा है।