Percentage Quiz With Answers

 बैंक परीक्षाओं के लिए गणित के प्रश्न  

भारत में बैंक भर्ती के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण परीक्षा है IBPS, ये परीक्षा देश के महत्वपूर्ण परीक्षाओं मे गिना जाता है, हर साल इसमे लाखों छात्र अपना भाग्य यहाँ आजमाते हैं |

इसमें SSC CGL 2010, SSC 10+2  में पूछे गए प्रतिशत और हानि लाभ से जुड़े 15 प्रश्न सम्लित किये गए हैं |


Lest start Percentage Quiz With Answers Part- 7

1. किसी आदमी ने एक चादर 450 रु . की खरीदी तथा इसे उसके | | विक्रय मूल्य के 10 % के बराबर लाभ लेकर बेचा चादर का विक्रय मूल्य था 

 
 
 
 

2. चावल के मूल्य में 25 % की कमी होने पर कोई व्यक्ति 600 रु . में 10 किग्रा . अधिक चावल खरीद सकता है । चावल का प्रति किग्रा . घटा हुआ मूल्य है

 
 
 
 

3.  A का वेतन B के वेतन का 40 % है तथा B का वेतन C के वेतन का 25 % है । A का वेतन C के वेतन का कितने प्रतिशत है ? 

 
 
 
 

4. गेहूं के मूल्य में 20 % की कमी होने से ललिता 320 रु . में 5 किग्रा . अधिक गेहूं खरीद सकती है । गेहूं का आरंभिक मूल्य ( प्रति किग्रा . रुपयों में ) था 

 
 
 
 

5.  किसी विद्यार्थी ने विज्ञान के विषयों में 300 में से 32 % अंक अर्जित किए । वह भाषा के 200 अंक वाले प्रश्न पत्रों में कितने अंक अर्जित करे ताकि उसके कुल मिलाकर 46 % अंक हो जाएं ? 

 
 
 
 

6. किसी वस्तु के मूल्य में 25 % की कटौती की गई है । इसे इसके आरंभिक मूल्य पर लाने के लिए नए मूल्य में कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी पड़ेगी ?

 
 
 
 

7. 0 . 003 किसके समतुल्य है ?

 
 
 
 

8. किसी वस्तु को 700 रु . में बेचने से एक आदमी को 30 % की हानि हुई । 30 % लाभ प्राप्त करने के लिए उसे इस वस्तु को कितने में बेचना चाहिए ? 

 
 
 
 

9. नितिन के वेतन में 10 % की कमी कर दी गई तथा पुनः कम हुए वेतन में 10 % की वृद्दि कर दी गई । उसके आरंभिक वेतन की तुलना में उसका नया वेतन होगा 

 
 
 
 

10. 25 % , 20 % तथा 10 % के तीन क्रमवार बट्टों के समतुल्य एकमात्र बट्टा 

 
 
 
 

11.  रीचा ने कोई वस्तु इसकी सूची मूल्य के = 4/5 पर खरीदी तथा इसे सूची मूल्य से 20 % अधिक पर बेचा । रीचा का लाभ प्रतिशत था 

 
 
 
 

12.  किसी वस्तु को 15 % तथा 10 % के लाभों से बेचने पर प्राप्त विक्रय मूल्यों का अन्तर 10 रु . है । वस्तु का क्रय मूल्य है 

 
 
 
 

13. किसी परीक्षा में 93 % विद्यार्थी पास हुए तथा 259 फेल हुए परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या थी 

 
 
 
 

14. किसी उपकरण के मूल्य में प्रति वर्ष 20 % का हास हो जाता है । 3 वर्ष के बाद उपकरण का कितना अवमूल्यन हो जाएगा ? 

 
 
 
 

15. यदि A , B से 60 % अधिक है तथा B , C में 20 % कम है , तो A : C होगा 

 
 
 
 

Question 1 of 15

 

Facebook

Twitter

Mock Test

अन्य ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट्स-

 

Summary
%d bloggers like this: