Percentage Quiz For Bank Exam

 बैंक परीक्षाओं के लिए गणित के प्रश्न  

IBPS भारत में बैंक भर्ती के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण परीक्षा है, और इस परीक्षा में गणित विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं, अन्य SSC, CSAT, IAS UPSSSC की परीक्षाओं में भी इसका बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है|

इसमें SSC CGL 2010, SSC 10+2  में पूछे गए प्रतिशत और हानि लाभ से जुड़े 15 प्रश्न सम्लित किये गए हैं |


Lest start Percentage Quiz For Bank Exam Part- 5

1.  किसी परीक्षा में पास होने के लिए अधिकतम अंकों के 36 % अंक लाना आवश्यक है । एक विद्यार्थी ने 113 अंक प्राप्त किये तथा वह 85 अंकों से फेल हो गया । परीक्षा के अधिकतम अंक हैं ।

 
 
 
 

2.  कोई व्यापारी अपनी वस्तुओं के मूल्य उनके क्रय मूल्य से 20 % अधिक अंकित करता है । तदुपरांत वह अंकित मूल्य पर कोई बढ़ा देता है | जिससे उसे 10 % का लाभ होता है । दिए जाने वाले बट्टे की दर है 

 
 
 
 

3.  दूध और पानी के एक 40 लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा 10 % है । कितना पानी और मिलाया जाए , ताकि नए मिश्रण में पानी की मात्रा 20 % हो ? 

 
 
 
 

4.  महेश ने एक रेडियो इसके विक्रय मूल्य के 9/10पर खरीदा तथा इसके | मूल विक्रय मूल्य से 8 % अधिक पर बेचा । उसका लाभ है 

 
 
 
 

5.  किसी खिलौने के अंकित मूल्य पर 10 % का बट्टा देने से एक दुकानदार को 20 % का लाभ होता है । यदि उसने 20 % का बट्टा दिया होता , तो उसका लाभ प्रतिशत कितना होता ? 

 
 
 
 

6. अंडों के मूल्य में 20 % की वृद्धि होने से 24 रु . में 2 अंडे कम मिलने लगे । अंडों का वर्तमान प्रति दर्जन भाव है ।

 
 
 
 

7. . 20 % तथा 5 % के दो क्रमवार बट्टों के समतुल्य एकमात्र बट्टा है 

 
 
 
 

8. किसी वृत्त की त्रिज्या में 1 % की वृद्धि की जाती है । उस वृत्त के क्षेत्रफल में कितनी वृद्धि होगी ? 

 
 
 
 

9.  यदि किसी वस्तु का क्रय मूल्य उसके विक्रय मूल्य के 80 % के बराबर हो , तो लाभ होगा।

 
 
 
 

10.  A का वेतन B के वेतन से 25 % अधिक है । B का वेतन A के वेतन से कितना कम है ? 

 
 
 
 

11.  चीनी के मूल्य में 5 % का बट्टा प्राप्त करने पर एक खरीददार 608 रु . में 2 किग्रा . अधिक चीनी प्राप्त कर सका । चीनी का विक्रय मूल्य है 

 
 
 
 

12.  राम अपने वेतन के 14 % की बचत करता है जबकि श्याम 22 % की बचत कराता है । यदि दोनों समान वेतन पाते हैं और श्याम 1540 रु . की बचत करता है , तो राम की बचत कितनी है ? 

 
 
 
 

13.  किसी वस्तु को 69 रु . में बेचने के बजाय 78 रु . में बेचने पर लाभ की प्रतिशतता दुगुनी है । उस वस्तु का क्रय मूल्य है

 
 
 
 

14. एक विक्रेता 14 रु . के पांच के भाव से नींबू बेचता है जिससे उसे 40 % का लाभ होता है । उसने एक दर्जन नींबू कितने रुपये में खरीदे थे ? 

 
 
 
 

15. अनिरुद्ध ने एक साइकिल 8 % के लाभ से बेची । यदि उसे 75 रु . अधिक में बेचा गया होता , तो 14 % का लाभ होता । साइकिल का क्रय मूल्य था 

 
 
 
 

Question 1 of 15

 

Facebook

Twitter

Mock Test

अन्य ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट्स-

 

Summary
%d bloggers like this: