Percentage Questions Quiz

प्रतिशत और लाभ-हानि प्रश्न 

किसी भी परीक्षा मे गणित विषय अति महत्वपूर्ण होता है, और उसमे भी प्रतिशत और लाभ हानि भी बहुत महत्वपूर्ण होता है|

गणित विषय से बोर्ड परीक्षाओं, भर्ती परीक्षाओं और अन्य किसी परीक्षा के लिए बहुत सारे प्रश्न पुछे जाते हैं |

इसमें SSC CGL 2010, SSC 10+2  में पूछे गए प्रतिशत और हानि लाभ से जुड़े 15 प्रश्न सम्लित किये गए हैं |


Lest start Percentage Questions Quiz Part- 8

1.  कोई खुदरा व्यापारी किसी वस्तु पर क्रेताओं को छूट के निम्न विकल्प देता है ( i ) 10 % की दो उत्तरोत्तर छूट । ( ii ) 12 % की एक छूट और उसके बाद 8 % की छूट । ( iii ) 15 % और 5 % की उत्तरोत्तर छूट । ( iv ) 20 % की एक छूट । किस विकल्प के अन्तर्गत विक्रय मूल्य न्यूनतम होगा ? 

 
 
 
 

2. एक व्यक्ति ने 50 पेन 50 रु . प्रति पेन की दर से खरीदे । अनंतर उसने 40 पेन 5 % हानि पर बेच दिए । अब वह अगर 10 % कुल लाभ का | आकांक्षी हो , तो उसे शेष पेन कितने प्रतिशत लाभ पर बेचने होंगे ?

 
 
 
 

3. 10 % , 20 % और 50 % की उत्तरोत्तर छूट कितनी एक छूट के तुल्य होगी ? 

 
 
 
 

4.  किसी वस्तु के क्रय मूल्य का 60 % उसके विक्रय मूल्य के 50 % के बराबर है , तो क्रय मूल्य पर लाभ या हानि का प्रतिशत है 

 
 
 
 

5. 100 संतरे बेचकर एक विक्रता को 20 संतरों के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है । उसका लाभ प्रतिशत है 

 
 
 
 

6. प्याज की कीमत में 50 % की वृद्धि हुई है । प्याज पर व्यय उतना ही रखने के लिए उपभोग में कमी करने का प्रतिशत होगा 

 
 
 
 

7. एक मर्तबान में 10 लाल गोलियां हैं और 30 हरी । मर्तबान में और कितनी लाल गोलियां डाली जाए जिससे मर्तबान की 60 % गोलियां लाल हो जाए ? 

 
 
 
 

8. नितिन ने 40 रु . प्रति दर्जन के भाव से कुछ संतरे खरीदे तथा उतने ही संतरे 30 रु . प्राति दर्जन के भाव से खरीदे । उसने उन्हें 45 रु . प्रति दर्जन के भाव से बेचकर 480 रु . का लाभ प्राप्त किया । उसके द्वारा खरीदे गए संतरों की संख्या थी

 
 
 
 

9.  किसी वस्तु को अंकित मूल्य के – पर बेचने से 25 % का लाभ होता है । अंकित मूल्य और क्रय मूल्य का अनुपात है 

 
 
 
 

10. कोई व्यापारी सामान बेचते समय अंकित मूल्य पर 40 % छूट देता है और उसे 30 % की हानि होती है । यदि वह अंकित मूल्य पर बेचा जाए , तो लाभ प्रतिशत कितना होगा ? 

 
 
 
 

11. एक आदमी को कुर्सियां कुल 900 रु . की लागत में खरीदता है । एक को उसकी लागत के 7 पर और दूसरी को उसकी लागत के 7 पर बेच कर उसे कुल मिला कर इस लेन – देन में 90 रु . का लाभ होता है । कम दाम वाली कुर्सी की लागत है

 
 
 
 

12.  एक नियोक्त अपने कर्मचारियों की संख्या 9 : 8 के अनुपात में घटाता है और उनका वेतन 14 : 15 के अनुपात में बढ़ाता है । यदि प्रारंभिक वेतन बिल 18 , 900 रु . था , तो वेतन बिल किस अनुपात में कम हुआ 

 
 
 
 

13.  किसी सिनेमा हॉल की सीटों की संख्या में 25 % की वृद्दि की गई । प्रत्येक टिकट के मूल्य में भी 10 % की वृद्दि कर दी गई । इन परिवर्तनों के परिणामस्वरूप सिनेमा हॉल से प्राप्त होने वाली आय में वृद्दि होगी 

 
 
 
 

14. यदि किसी संख्या को उसके 25 % से गुणा करने पर मिलने वाली संख्या उस संख्या से 200 % अधिक हो , तो वह संख्या है

 
 
 
 

15.  एक वस्तु के मूल्य में हर वर्ष उसे मूल्य के 10 % की दर से ह्रास होता है । यदि वस्तु का वर्तमान मूल्य 729 रु . है , तो 3 वर्ष पूर्व उसका मूल्य क्या था ? 

 
 
 
 

Question 1 of 15

 

Facebook

Twitter

Mock Test

अन्य ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट्स-

 

Summary
%d bloggers like this: