Percentage Questions for Class 6

प्रतिशत और लाभ-हानि के प्रश्न कक्षा 6 के लिए 

भर्ती परीक्षाओं से लेकर बोर्ड परीक्षाओं तक गणित विषय अतिमहत्वपूर्ण स्थान रखता है, यही वह विषय है जिसमे सबसे अधिक मेहनत करना पड़ता है | इसमें सफलता पाने के लिए निरंतर अभ्यास प्रयास करने की आवश्यकता होती है और हम इसी को ध्यान में रखते हुए आपके लिए ये Percentage Questions for Class 6 लेकर आये हैं, इसमें SSC CGL 2010 में पूछे गए प्रतिशत और हानि लाभ से जुड़े 15 प्रश्न सम्लित किये गए हैं |

गणित में Airthmatic बहुत महत्वपूर्ण होता है, इस ऑनलाइन क्विज में प्रतिशत और लाभ-हानि से जुड़े अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किये गया है|


Lest start Percentage Questions for Class 6 Part- 4 

1. कृष्णामूर्ति प्रतिमास 15000 रु . कमाता है और इसका 80 % व्यय करता है । वेतन में संशोधन के कारण उसकी मासिक आय में 20 % की वृद्धि हुई है , किन्तु वस्तुओं के मूल्य बढ़ जाने से उसे अब 20 % अधिक व्यय करना पड़ता है । उसकी नई बचत है 

 
 
 
 

2. एक व्यापारी ने बिक्री के समय सिलेसिलाए वस्त्रों के मूल्यों पर 25 % की छूट देने की घोषणा की है । यदि कोई खरीददार 400 रु . की छूट लेना चाहता है , तो उसे 320 रु . मूल्य वाली कितनी कमीजें खरीदनी होंगी ?

 
 
 
 

3.  यदि किसी आयत की लम्बाई को 10 % अधिक तथा उसकी चौड़ाई को 10 % कम कर दिया जाए , तो उसका क्षेत्रफल

 
 
 
 

4.  एक वस्तु को किसी निर्धारित मूल्य पर बेचा जाता है । उस मूल्य के ⅔ पर बेचने से 10 % की हानि होती है । आरंभिक मूल्य पर बेचने से लाभ प्रतिशत है 

 
 
 
 

5.  चाय के मूल्य में 10 % रु . की कमी होने से एक व्यापारी 22500 रु . में 25 किग्रा . अधिक चाय खरीद सकता है । चाय का प्रति किग्रा . कम हुआ मूल्य कितना है ? 

 
 
 
 

6.  राम ने अपनी आय का 4 % किसी चैरिटी को दान स्वरुप दिया तथा शेष का 10 % एक बैंक में जमा करा दिया । अब यदि उसके पास 8640 रु . बचे हों , तो उसकी आय है 

 
 
 
 

7. किसी नगर की जनसंख्या में वार्षिक रुप से 2 . 5 % की वृद्धि होती है किन्तु स्थानांतरण के कारण प्रतिवर्ष 0 . 5 % की कमी हो जाती है । 2 वर्ष में वृद्धि की प्रतिशतता क्या होगी ? 

 
 
 
 

8. दो संख्याएं किसी तीसरी संख्या से क्रमशः 12 ½ % तथा 25 % अधिक हैं । पहली संख्या दूसरी संख्या के कितने प्रतिशत के बराबर

 
 
 
 

9. कोई व्यापारी एक हाथ की घड़ी 450 रु . में खरीदता है तथा सूची | मूल्य ऐसा निर्धारित करता है ताकि 10 % का एक बट्टा देने के उपरात उसे 20 % का लाभ हो । हाथ की घड़ी का सूची मूल्य ( रुपयों में ) है । 

 
 
 
 

10.  A 15 % के लाभ से कोई वस्तु B को बेचता है । B इसे C को 100 हानि से बेचता है । यदि C ने इसके लिए    517 . 50 रु . का भुगतान किया हो , तो A ने इसे कितने में खरीदा था ? 

 
 
 
 

11. एक दुकानदार चीनी को इस प्रकार से बेचता है ताकि 950 ग्राम चीनी का विक्रय मूल्य 1 किग्रा . चीनी के क्रय मूल्य के बराबर हो । उसका लाभ प्रतिशत कितना है ? 

 
 
 
 

12. एक दुकानदार किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 5 % कमीशन देने की इच्छा रखता है किन्तु साथ ही वह 10 % का लाभ प्राप्त करना भी चाहता है । यदि उसका क्रय मूल्य 95 रु . हो , तो अंकित मूल्य होगा 

 
 
 
 

13. A , B को 10 % हानि से कोई वस्तु 45000 रु . में बेचता है । B इसे C को इतने मूल्य पर बेचता है जितने पर बेचने से A को 10 % का लाभ हुआ होता । B को कितने प्रतिशत का लाभ होता है ?

 
 
 
 

14. एक वस्तु का क्रय मूल्य , बिक्री के लिए उसके अंकित मूल्य का 80 % है । 12 % का एक बड़ा देने के उपरांत व्यापारी का लाभ प्रतिशत कितना होगा ? 

 
 
 
 

Question 1 of 14

 

Facebook

Twitter

Mock Test

अन्य ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट्स-

 

Summary
%d bloggers like this: