Percentage Questions For Bank Exams

प्रतिशत और लाभ-हानि बैंक परीक्षाओं के लिए  

बैंक परीक्षाओं में गणित विषय से अनेकों प्रश्न पूछे जाते, अभ्र्यथियों को सबसे ज्यादा परिश्रम इसी विषय पर करना पड़ता है, हम इसी को ध्यान में रखते हुए आपके लिए ये Percentage Questions For Bank Exams लेकर आये हैं, इसमें SSC CGL 2010, SSC 10+2  में पूछे गए प्रतिशत और हानि लाभ से जुड़े 15 प्रश्न सम्लित किये गए हैं |


Lest start Percentage Questions For Bank Exams Part- 5

1. चीनी के मूल्य में 25 % की वृद्धि हो गयी है । यदि कोई परिवार चीनी पर अपने व्यय को अपरिवर्तित रखना चाहता है , तो उसे चीनी की खपत में कितनी कमी करनी पड़ेगी ? 

 
 
 
 

2. किसी विद्यालय में लड़के तथा लड़कियां 3 : 2 के अनुपात में हैं । यदि लड़कों में 20 % तथा लड़कियों में 25 % विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलती है , तो उन विद्यार्थियों , जिनको छात्रवृत्ति नहीं मिलती , की प्रतिशतता है 

 
 
 
 

3. 24 सेबों का क्रय मूल्य 18 सेबों के विक्रय मूल्य के बराबर है । लाभ की प्रतिशतता है 

 
 
 
 

4. अंडों के मूल्य में 50 % की वृद्धि होने पर 24 रु . में 4 अंडे कम मिलते हैं । प्रति दर्जन अंडों का वर्तमान भाव है 

 
 
 
 

5.  कोई दुकानदार 200 रु . क्रय मूल्य वाली वस्तु का कितना मूल्य अंकित करे , ताकि एक 25 % का बट्टा देने के उपरांत उसे 35 % का लाभ प्राप्त हो ?

 
 
 
 

6. निम्नलिखित क्रमवार बट्टों की श्रेणियों में कौन – सी श्रेणी एक ग्राहक लिए सबसे अच्छी है ? 

 
 
 
 

7. यदि A की आय B की आय से 20 % अधिक है , तो B की आय A की आय से कितने प्रतिशत कम है ?

 
 
 
 

8. किसी व्यापारी ने एक वस्तु अपने क्रय मूल्य के बराबर लाभ प्रतिशत लेकर 75 रु . में बेची । वस्तु का क्रय मूल्य था

 
 
 
 

9. यदि किसी वस्तु को 6 % तथा 4 % लाभ से बेचने पर विक्रय मूल्यों का अन्तर 3 रु . हो , तो उस वस्तु का क्रय मूल्य होगा 

 
 
 
 

10.  कोई व्यापारी अपने माल का मूल्य क्रयाल्य से 40 % अधिक अंकित करता है तथा 25 % का एक बट्टा देता है । उसका लाभ है 

 
 
 
 

11.  एक दुकानदार अपने माल को 15 % बट्टे के साथ बेचता है । 629 रु . विक्रय मूल्य वाली वस्तु का अंकित मूल्य होगा 

 
 
 
 

12. किसी आयत की लम्बाई तथा चौड़ाई में क्रमशः 20 % तथा 25 % की वृद्धि की जाती है । परिणामी आयत के क्षेत्रफल में वृद्धि होगी 

 
 
 
 

13.  25 % तथा 10 % के क्रमवार बट्टों के समतुल्य एकमात्र बट्टा होगा 

 
 
 
 

14.  यदि किसी आयत की लम्बाई तथा चौड़ाई में से प्रत्येक में 50 % की वृद्धि की जाए , तो इसके क्षेफत्रल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ? 

 
 
 
 

15.  यदि किसी वस्तु के क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य 10 : 11 के अनुपात में हों , तो लाभ प्रतिशत होगा 

 
 
 
 

Question 1 of 15

 

Facebook

Twitter

Mock Test

अन्य ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट्स-

 

Summary
%d bloggers like this: