Percentage Problems for Bank Exams

गणित के प्रतिशत और लाभ-हानि से प्रश्न 

गणित विषय में सफलता पाने के लिए निरंतर अभ्यास  आवश्यकता होती है और हम इसी को ध्यान में रखते हुए आपके लिए ये Percentage Problems for Bank Exams लेकर आये हैं, इसमें CGL 2010 में पूछे गए प्रतिशत और हानि लाभ से जुड़े 15 प्रश्न सम्लित किये गए हैं |

गणित में अंकगणित सबसे महत्वपूर्ण होता है, math quiz in hindi में प्रतिशत और लाभ-हानि से जुड़े अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किये गया है|


अगर आपने इस ऑनलाइन टेस्ट में 60 प्रतिशत से अधिक का अंक अर्जित किया है, तो हमें shubhresults@gmail.com पर screenshot जरूर भेजें हम आपके इस score को अपने social media platform पर शेयर करेंगे और हर महीने के Lucky विजेता में शामिल करेंगे |

Lest start Percentage Problems for Bank Exams Part-3

1.  एक व्यापारी अपने ग्राहकों को 25 % का एक बट्टा देकर भी 25 % लाभ अर्जित करता है । यदि एक रेडियो का क्रय मूल्य 1,440 रु . हो , तो इसका अंकित मूल्य होगा 

 
 
 
 

2.  यदि किसी संख्या को 20 % की वृद्धि की जाय तथा परिणामी संख्या में पुनः 20 % की वृद्धि की जाय , तो कुल वृद्धि कितने प्रतिशत होगी ? 

 
 
 
 

3. 10 % तथा 20 % के दो क्रमवार बट्टे किस एकमात्र बट्टे के समतल्य 

 
 
 
 

4.  कोई व्यापारी अपने माल के लागत मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक पर अंकित मूल्य रखे ताकि अंकित मूल्य पर 10 % का एक बट्टा देने के उपरांत उसे 10 % का लाभ हो ? 

 
 
 
 

5.  किसी कमीज को बेचते समय एक दुकानदार 7 % का एक बट्टा देता है । यदि उसने 9 % का बट्टा दिया होता तो उसे लाभ के रुप में 15 रु . कम प्राप्त हुए होता कमीज का अंकित मूल्य है 

 
 
 
 

6. दो संख्याएँ किसी तीसरी संख्या से क्रमशः 30 % तथा 37 % कम हैं । पहली संख्या से दूसरी संख्या कितने प्रतिशत कम है ? 

 
 
 
 

7.  कपड़े के किसी व्यापारी ने अपने कपड़े का आधा भाग 20 % के लाभ पर , शेष कपड़े का आधा भाग 20 % की हानि पर बेचा तथा शेष को उसके क्रय मूल्य पर बेचा पूरे सौदे में , उसका लाभ या हानि है 

 
 
 
 

8.  किसी कक्षा में , लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से 20 % अधिक है । इस कक्षा में कुल 66 विद्यार्थी हैं । यदि कक्षा में 4 और लड़कियां भर्ती कर ली जायें , तो लड़कों और लड़कियों की संख्याओं का अनुपात होगा

 
 
 
 

9. एक व्यापारी 25,000 रु . अंकित मूल्य वाली किसी वस्तु को 20 % तथा 5 % के दो क्रमवार बट्टे लेकर खरीदता है । यदि वह इसकी मरम्मत पर 1,000 रु . व्यय करे तथा इसे 25,000 रु . में बेचे , तो उसका लाभ प्रतिशत होगा

 
 
 
 

10.  यदि A का वेतन B के वेतन से 25 % अधिक है , तो B का वेतन A के वेतन से कितना कम है ? 

 
 
 
 

11. अंकित मूल्य का 10 % तथा 5 % के दो क्रमवार बट्टे देने के उपरांत किसी वस्तु का विक्रय मूल्य 171 रु . है । इसका अंकित मूल्य कितना

 
 
 
 

12. 20 % तथा 5 % के दो क्रमवार बट्टे किस एकमात्र बट्टे के समतुल्य हैं 

 
 
 
 

13. किसी परीक्षा में 42 % विद्यार्थी हिन्दी में तथा 52 % अंग्रेजी में फेल हुए । यदि 17 % विद्यार्थी इन दोनों विषयों में फेल हो , तो दोनों विषयों में पास होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशतता थी 

 
 
 
 

14. कोई व्यापारी अपनी वस्तुओं के मूल्य उनके क्रय मूल्य से 20 % अधिक पर अंकित करता है तथा बेचने के समय 10 % का एक बट्टा देता है । उसका लाभ प्रतिशत है 

 
 
 
 

15. सेबों के मूल्य में 20 % की कमी होने पर एक आदमी 4000 रु . में 16 किग्रा . अधिक सेब खरीद सकता है । सेबों का कम हुआ प्रति किग्रा मूल्य कितना है ?

 
 
 
 

Question 1 of 15

 

Facebook

Twitter

Mock Test

अन्य ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट्स-

 

%d bloggers like this: