Percentage Aptitude Questions

गणित के प्रतिशत से प्रश्न 

किसी भी बोर्ड परीक्षाओं से लेकर नौकरी भर्ती परीक्षाओं में गणित विषय का महत्वपूर्ण स्थान है, इसमें भी प्रतिशत से बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं | इस percentage aptitude questions में CGL 2010 में पूछे गए प्रतिशत और हानि लाभ से जुड़े 15 प्रश्न इस math test in hindi में सम्लित किये गए हैं |

अगर आपने इस ऑनलाइन टेस्ट में 60 प्रतिशत से अधिक का अंक अर्जित किया है, तो हमें shubhresults@gmail.com पर screenshot जरूर भेजें हम आपके इस score को अपने social media platform पर शेयर करेंगे और हर महीने के Lucky विजेता में शामिल करेंगे |

Lest start Percentage Aptitude Questions Part-1

1. किसी वस्तु के मूल्य में पहले 10 % की वृद्धि तथा उसके उपरांत 20 % की वृद्धि की गई । यदि अन्तिम बढ़ा हुआ मूल्य 33 रु . हो , तो | प्रारंभिक मूल्य कितना था ? 

 
 
 
 

2. यदि किसी भवन के क्रयमूल्य तथा विक्रय मूल्य का अनुपात 10 : 11 हो , तो लाभ की प्रतिशतता होगी 

 
 
 
 

3.   किसी आलमारी को 2576 रु . में बेचने पर एक व्यक्ति को 12 % लाभ हुआ । यदि इसे 100 रु . कम में खरीदा गया होता , तो उसे लाभ प्रतिशत होगा _

 
 
 
 

4.  यदि A की आय B की आय से 50 % कम है , तो B की आय A की आय से कितने प्रतिशत अधिक है ? 

 
 
 
 

5. किसी निर्माता ने एक वस्तु का अंकित मूल्य 50 रु निर्धारित किया गया तथा उसे 20 % का एक बट्टा देकर बेचा । यदि उसे 25 % लाभ हुआ हो , तो वस्तु का क्रय मूल्य था ।

 
 
 
 

6. यदि A का 60 % = B का ¾ हो , तो A : B होगा

 
 
 
 

7. यदि किसी वर्ग की प्रत्येक भुजा को 10 % बढ़ा दिया जाए , तो इसके क्षेत्रफल में कितनी वृद्धि होगी ?

 
 
 
 

8. 1.14 को 1.9 के प्रतिशत के रुप में व्यक्त करने पर प्राप्त होता है ।

 
 
 
 

9.  10 % , 20 % तथा 30 % के क्रमवार बट्टे किस एकमात्र बट्टे के समतुल्य

 
 
 
 

10. एक साइकिल को 2850 रु . में बेचने से एक दुकानदार को 14 % का लाभ होता है । यदि लाभ कम करके 8 % रखा जाए , तो विक्रय मूल्य होगा 

 
 
 
 

11. यदि किसी अंकित मूल्य पर 30 % के एक बट्टे तथा 20 % एवं 10 % के दो क्रमवार बट्टे देने पर प्राप्त विक्रय मूल्यों का अन्तर 72 रु . है , तो अंकित मूल्य ( रुपयों में ) होगा 

 
 
 
 

12.  यदि बिजली के बिल का भुगतान निर्धारित तिथि से पहले किया जाए , तो बिल की राशि पर 4 % की छूट मिलती है । निर्धारित तिथि से पहले भुगतान करने वाले किसी व्यक्ति को 13 रु . की छूट प्राप्त हुई । उसके बिल की राशि थी

 
 
 
 

13. किसी वस्तु को बेचने पर एक आदमी को उसके विक्रय मूल्य के 25 % के बराबर लाभ होता है । उसका लाभ पतिशत है

 
 
 
 

14. किसी वस्तु की 10 % तथा 10 % की दो क्रमवार मूल्य – वृद्धियां किस एकमात्र मूल्य वृद्धि के समतुल्य है ? 

 
 
 
 

15. एक पुस्तक को उस पर छपे मूल्य पर 10 % का एक बट्टा देकर बेचने से किसी दुकानदार को 12 % का लाभ होता है । पुस्तक के क्रयमूल्य तथा छपे मूल्य का अनुपात है ।

 
 
 
 

Question 1 of 15

 

Facebook

Twitter

Mock Test

 

%d bloggers like this: