हाल ही मे आए खतरनाक चक्रवाती तूफान फोनी के बारे में आप जरूर जानना चाहते होंगे. मई मे देश मे आम चुनाव हो रहे थे और उधर ओड़ीशा मे फोनी कहर बरपा रहा था |

लेकिन ओड़ीसा सरकार के प्रयासों से इतने भयानक तूफान से लड़ने के बाद भी जान का बहुत ही कम नुकसान हुआ, इसके लिए सयुंक्त राष्ट्र संघ ने भी भारत के “आपदा प्रवनधन ” की सराहना की है |
- अब TGT PGT में भर्ती के लिए भी होगा TET
- यूपी में अब 5 वर्ष के परिवीक्षा काल बिताने के बाद ही कर्मचारी होंगे नियमित!
- Exam Calender of UPPSC 2020
- UPTET 2019 परीक्षा की नई तारीख तय, 16 लाख अभ्यर्थियों को राहत
- P V Sindhu Win the world championship
अब हम जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर इसको फोनी नाम क्यों दिया गया और इस शब्द का अर्थ क्या है और यह नाम इस तूफान को दिया किस देश ने है?
दरअसल फोनी तूफान उत्तर हिंद महासागर में उठ रहा है. ऐसे में इसका नाम रखने की जिम्मेदारी इस क्षेत्र में आनेवाले देशों की थी. जिसमें बांग्लादेश भी शामिल है. फोनी को उसका नाम बांग्लादेश द्वारा ही मिला है. #फोनी का मतलब #सांप होता है।
चक्रवाती तूफानों के नाम रखने के नियम !

प्रत्येक चक्रवात के नाम का चयन करने के लिए एक प्रक्रिया बना रखी है. तूफानों को नाम देने के लिए फिलहाल UN World Metrologicle Organization ने नियम तैयार किए हुए हैं.
इसके हिसाब से जिस इलाके में तूफान आएगा वहां की क्षेत्रीय एजेंसियां इसको नाम देंगी. इसका तरीके यह बताया जाता है कि साल के पहले तूफान को A फिर अगले तूफान को B से नाम दिया जाएगा. किसी भी नाम को दुहराया नहीं जाएगा |
Even Number वाले साल (जैसे 2018) को पुरुष नामों में से कोई दिया जाएगा. वहीं
Odd Number सालों (जैसे 2019) में महिलाओं के नाम पर तूफान को नाम मिलेगा।
भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान और थाईलैंड उत्तर हिंद महासागर में विकसित होने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नाम क्षेत्रीय समिति को भेजते हैं.
अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार सदस्य देशों के नाम के पहले अक्षर के अनुसार उनका क्रम तय किया गया है जैसे सबसे पहले बांग्लादेश फिर भारत मालदीव और म्यांमार का नाम आता है
वर्तमान में, प्रत्येक देश ने भविष्य में होने वाले चक्रवातों के लिए आठ नामों का सुझाव दिया है. 64 नामों वाली सूची से ही ‘फानी’ नाम तय किया गया था.
- Fruits name in English and Hindi
- History Mock Test in Hindi Part-3
- Fruits name in English and Hindi
- History Mock Test in Hindi Part-2
- History Mock Test in Hindi Part-1
भारत ने भी चक्रवाती तूफान के कई नाम सुझाए हैं अग्नि, आकाश, बिजली, जल, लहर, मेघ, सगर और वायु कुछ उदाहरण है।
विश्व मौसम विज्ञान मौसम संगठन और एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक कमीशन ने साल 2000 में चक्रवातीय तूफानों का नामकरण शुरू किया. उत्तर हिन्द महासागर में उठने वाले तूफानों का नामकरण भारतीय मौसम विभाग करता है