
सिद्धांत पैंगोरिया – फोटो : अमर उजाला
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। इसमें पूरे भारत से 13 बच्चे 500 में से 499 अंक लाकर संयुक्त टॉपर बने हैं। इनमें सबसे पहला नाम नोएडा के लोटस वैली स्कूल के सिद्धांत पैैंगोरिया का है। सिद्धांत अपनी अचीवमेंट से काफी खुश हैं।
सिद्धांत पैंगोरिया ने बताया कि वह लोटस वैली स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। उसने कहा कि जो लेसन टीचर देते थे उसे ही रिवाइज करता था। शुरू से ही उसका कॉन्सेप्ट क्लियर रहा और यही वजह है कि उसने इतने अच्छे नंबर हासिल किए।