Important GK Questions: महत्वपूर्ण तथ्य
इस Important GK Questions के लेखा में विभ्भिन विषयों से सम्बंधित कुछ खास प्रशों को आपके लिए ले कर आये हैं | आशा है कि ये आपको जरूर पसंद आएंगे |
प्रश्न 1 – भुगतान संतुलन क्या होता है ? (What is Balance of Payment in Hindi)
उत्तर :- भुगतान संतुलन ( Balance of Payments ) किसी देश के निर्यात से होने वाली प्राप्तियों एवं आयात की लागत के बीच संतुलन की स्थिति को दर्शाता है | संतुलन की स्थिति लाने के लिए अदृश्य आयात ( Invisible Import ) तथा अदृश्य निर्यात ( Invisible Export ) को भी ध्यान में रखा जाता है |
प्रश्न 2 – विश्वास प्रस्ताव क्या है ? ( What is Confidence Motion in Hindi)
उत्तर :- संसदीय प्रणाली में जब ऐसा प्रतीत होने लगता कि सरकार ने संसद के लोकप्रिय सदन जैसे भारत में लोक सभा में अपना विश्वास खो दिया है तब सरकारी पक्ष स्वयं संसद के लोकप्रिय सदन में विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion) लेकर आता है जिस पर मतदान के बाद निर्णय होता है . यदि प्रस्ताव पारित हो जाता है , तो सरकार बनी रहती है और यदि प्रस्ताव पारित नहीं होता है तो सरकार ( मंत्रिमण्डल ) त्यागपत्र दे देता है |
प्रश्न 3 – पीली के आँसू या पीली के केश ( Pele’s tear or Pele’s hair ) क्या हैं ?
उत्तर :- हवाई द्वीप पर प्रायः शान्त ढंग से होने वाला ज्वालामुखी उदगार जिसमें लावा अधिक तरल होने कारण धरातल पर फैल जाता है और तृप्त लावा के हल्के कण गैसों के साथ ऊपर उछाल दिए जाते हैं , जो हवा में उड़ते रहते हैं अथवा हवा द्वारा ऊपर रोक दिए जाते हैं , हवा में लटके हुए लावा पदार्थों आकृति प्रायः धागों केश के सामान दिखाई पड़ती है इसे हवाई द्वीप के निवासी अपनी स्थानीय अग्नि देवी पीली के केश कहते हैं , हवाई तुल्य ज्वालामुखी से निकले हुए प्रज्ज्वलित लावा के कण जय ऊपर से शान्त बौछार के रूप में नीचे गिरते हैं इसे अग्नि देवी पीली आँसू कहा जाता
प्रश्न 4- पुना Puna क्या है ?
उत्तर :- बोलीविया द , अमरीका ) एण्डीज पठार उच्चतम भाग जिसकी ऊँचाई सागर तल से 3000 मीटर से 4000 मीटर के बीच यह अतिशीतल प्रदेश जहाँ बर्फीली हवाओं के कारण तापतान बहुत नीचे रहता है तथा रातें अत्यंत शीतल ( कठोर ) होती है , इस प्रकार यहाँ जलवायु स्वास्थ्य के लिए अति हानिकारक जिसके कारण यहाँ अनेक प्रकार की बीमारियों का प्रकोप होता है , जिसमें फेफडे की बीमारी मुख्य है यह प्रदेश अत्यंत निर्जन है और यह मृत्यु की फसल ( Harvest of death ) के नाम से जानी जाती है |
प्रश्न 5- नदी बेदिका या नदी सोपान क्या है ?
उत्तर :– बाढ़ के मैदान में नदी के दोनों पाश्र्वो पर निर्मित सोपानकार बेदिकाएं जो नदी मार्ग के समानांतर होती है , नदी सोपान नदी बेदिका कहलाती हैं , इनकी संख्या एक या एक से अधिक होती है दो वेदिकाओं के मध्य ऊँचाई का अन्तर प्रायः कुछ मीटर लेकर 20 – 30 मीटर तक मिलता है और इसकी चौड़ाई कुछ मीटर से लेकर कई किलोमीटर तक हो सकती है |
नदी बेदिका की उत्पत्ति सामान्यतः नदी में पुनर्यवन Rejuvenation ) आ जाने के परिणामस्वरूप होती है नदी के पुनर्युवन एवं नवोन्मेश के कारण उसकी अपरदन शक्ति बढ़ जाती है और नदी अपनी पुरानी घाटी के भीतर नवीन घाटी का निर्माण करती , इस प्रकार प्राचीन घाटी नवीन घाटी से ऊँची होती है तथा एक सोपान द्वारा पृथक होती है किसी नदी नदी में कई बार पुनर्युवन होने से कई क्रमिक बेदिकाओं का निर्माण हो जाता है |
प्रश्न 6- एन्जाइम इंजीनियरिंग क्या है ?
उत्तर :– जीन इंजीनियरिंग की तरह ही एन्जाइम इंजीनियरिंग भी विज्ञान की तेजी से विकसित होने वाली शाखा , पाचक एन्जाइम का नाम हमने सुना है जल में भोजन के पोषक पदार्थों का जल अपघटन धीमी दर से स्वयं ही हो सकता है लेकिन आहारनाल कार्बनिक उत्प्रेरकों द्वारा इसकी दर बढ़ाई जाती है . इन उत्प्रेरकों पाचन एन्जाइम कहते हैं |
ये अग्न्याशय द्वारा स्रावित तथा आहारनाल की दीवार में उपस्थित पाचन ग्रंथियों द्वारा सावित पाचक रसों में होते हैं । एन्जाइम में विशिष्ट रासायनिक उत्प्रेरक क्षमता होती है , जिसके कारण उद्योगों इनका उपयोग निरन्तर बढ़ता जा रहा है इनके असंख्य उपयोगों के कारण ही विज्ञान ने एक नई शाखा को जन्म दिया है जिसे एन्जाइम इंजीनियरी या एन्जाइम टेक्नोलॉजी का नाम दिया गया है|
विशिष्ट रोगों का उपचार वैश्लेषिक प्रणालियाँ , औद्योगिक खाद्य पदार्थों का परिशोधन आदि विभिन्न क्षेत्रों में एन्जाइम के व्यापक उपयोग हो रहे हैं । एन्जाइम कार्बनिक उत्प्रेरक हैं , जो जीवों शरीर क्रिया सम्बन्धी महत्वपूर्ण क्रियाओं को उत्प्रेरित करते हैं , लेकिन ये रासायनिक उत्प्रेरक से भिन्न होते हैं|
सामान्य ताप और दाब पर उदासीन जलीय घोल में भी , जब परिस्थितियाँ तीव्र रासायनिक क्रियाओं के बहुत अनुकूल नहीं होतीं , एन्जाइम अपना काम करते हैं रासायनिक दृष्टि से एन्जाइम प्रोटीन होते , फलतः इनकी संरचना भी जटिल होती है . ये पेड़ – पौधे , जन्तुओं और सूक्ष्म जीवों की कोशिकाओं में प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होते हैं , एन्जाइमों की संख्या बहुत बडी है तथा ये असंख्य जैव – रासायनिक क्रियाओं को प्रभावित करते हैं |
Important GK Questions पढ़ने के साथ-साथ इसे भी पढ़ें :
प्रश्न 7- टर्मिनेटर जीन क्या है ?
उत्तर :- अमरीकी वैज्ञानिकों द्वारा विकसित इस टर्मिनेटर जीन यदि किसी बीज में डाल दिया जाए , वह इसकी प्रजनन क्षमता स्विच को बन्द कर देता है इस बीज से उत्पन्न फसल तो सामान्य होती । परन्तु इस फसल से लिए गए बीजों से यदि अगली फसल उगाई जाती है , तो उस फसल के पौधों में दाने नहीं निकल पाते हैं ।
आशा है की आपको ये Important GK Questions में सम्मिलित प्रश्न पसंद आये होंगे और ये आपका का ज्ञान बढ़ने में मदत करेंगे | अगर ये लेख आपको तो इसे Facebook और Whats app पर शेयर जरूर करें |